TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

RK Studio के बाद बंद हुआ ये 70 साल पुराना थियेटर, ये थी आखिरी फिल्म

कपूर खानदान की धरोहर 'आर के स्टूडियो' के बिकने के बाद अब एक सिनेमाहॉल पर ताला लग गया है। 70 साल पहले इस सिंगल स्क्रीन थियेटर की शुरुआत हुई थी लेकिन अब कारोबार ठीक न होने की वजह से सिनेमाहॉल के मालिक ने इसे बंद करने का फैसला लिया।

Vidushi Mishra
Published on: 18 May 2019 11:44 AM IST
RK Studio के बाद बंद हुआ ये 70 साल पुराना थियेटर, ये थी आखिरी फिल्म
X

मुम्बई: कपूर खानदान की धरोहर 'आर के स्टूडियो' के बिकने के बाद अब एक सिनेमाहॉल पर ताला लग गया है। 70 साल पहले इस सिंगल स्क्रीन थियेटर की शुरुआत हुई थी लेकिन अब कारोबार ठीक न होने की वजह से सिनेमाहॉल के मालिक ने इसे बंद करने का फैसला लिया। यह सिनेमाहॉल मुंबई के दादर पूर्व में स्थित है जिसका नाम चित्रा सिनेमाघर है। आखिरी बार इस थियेटर में हाल ही में रिलीज फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' दिखाई गई थी।

यह भी देखें... Cannes 2019: प्रियंका चोपड़ा का sea look साथ मेें समुद्री मोती निक जोनास भी

चित्रा थियेटर में 16 मई को आखिरी बार फिल्म दिखाई गई। चित्रा सिनेमाहॉल के तीसरी पीढ़ी के मालिक दारा मेहता ने कहा- 'ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने हमारे व्यवसाय को प्रभावित किया है।

अब लोगों के पास ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई सारे ऑप्शन हैं। पिता जी के बाद 1982 से मैं इस बिजनेस को देख रहा था।' इस थियेटर में कई सारी सुपरहिट फिल्में दिखाई गई हैं।

इन फिल्मों में जैकी श्रॉफ की फिल्म 'हीरो' शामिल है। जो कि साल 1983 में रिलीज हुई थी। इसके अलावा शम्मी कपूर की 'जंगली' भी दिखाई गई थी। यह फिल्म लगातार 25 हफ्तों तक इस सिनेमाघर में लगी रही थी। इस सिंगल थियेटर में 550 सीटें थी।

इस थियेटर के बंद होने से कुछ दिन पहले कपूर खानदान के मशहूर 'आर के स्टूडियो' के बिकने की खबर ने भी फैंस को भावुक कर दिया था। इस खबर के आते ही यूजर्स ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन देना शुरू कर दिया था।

यह भी देखें... तमिल अभिनेता जेके रितेश को दिल का दौरा पड़ने से निधन

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता राज कपूर ने मुंबई के चेंबूर में 1948 में इस स्टूडियो की स्थापना की थी। यह स्टूडियो कपूर परिवार द्वारा निर्मित कई फिल्मों का गवाह रहा है। 16 सितंबर, 2017 को 'सुपर डांसर' शो के दौरान इसमें आग लग गई थी हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था। ऋषि कपूर ने नई तकनीक के साथ इसके पुनर्निर्माण की इच्छा जाहिर की थी लेकिन उनके बड़े भाई रणधीर कपूर ने कहा कि यह व्यावहारिक नहीं होगा।

रणधीर कपूर ने कहा - 'हां, हमने आरके स्टूडियो को बेचने का फैसला किया है। यह अब बिक्री के लिए है।' स्टूडियो बेचने के पीछे एक बड़ी वजह यह भी है कि ईस्टर्न मुंबई में बना यह स्टूडियो अब फिल्मकारों की पसंद नहीं रहा। ज्यादातर लोग अब अंधेरी और गोरेगांव में शूटिंग करना पसंद करते हैं।

ऐसे कई कारण हैं जो अब पूरे कपूर परिवार ने इस प्रसिद्ध आरके स्टूडियो को बेचने का फैसला किया। वहीं ऋषि कपूर ने कहा था- 'हमने अपने दिलों पर पत्थर रखकर और सोच-समझकर यह फैसला लिया है। हम सभी भाई एक-दूसरे से काफी जुड़े हैं लेकिन हमारे बच्चे और पोते क्या ऐसा कर पाएंगे? हम नहीं चाहते कि हमारे पिता के प्यार की निशानी किसी कोर्ट रूम का ड्रामा बने।'



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story