×

100 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया यूट्यूब पर 'द ब्रेकअप सांन्ग', करन जौहर ने ट्वीट कर जताई खुशी

By
Published on: 5 Jan 2017 10:18 AM IST
100 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया यूट्यूब पर द ब्रेकअप सांन्ग, करन जौहर ने ट्वीट कर जताई खुशी
X

मुंबई: साल 2017 में आई अनुष्का शर्मा, रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्‍पॉन्‍स मिला। करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के कई गाने खूब पॉपुलर हुए। जिनमें से अभी भी कुछ लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं। वहीं इस फिल्म के 'ब्रेकअप सॉंन्ग' को अभी भी खूब पसंद किया जा रहा है। 'ब्रेकअप सॉंन्ग' को अब तक यूट्यूब पर 10 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। यह गाना साल 2017 में 13 अक्टूबर को यूट्यूब पर शेयर किया गया था।



फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के 'ब्रेकअप सॉंन्ग' के 10 करोड़ व्यूवर पूरी होने की ख़ुशी डायरेक्टर करन जौहर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके की। बता दें कि इस गाने में अनुष्का शर्मा, लीजा हेडन और रणबीर कपूर ब्रेकअप की ख़ुशी मनाते हुए नजर आ रहे हैं और यह 28 अक्टूबर को रिलीज हुई थी।

आगे की स्लाइड में देखिए पॉपुलर हो रहा 'ब्रेकअप सांन्ग'



Next Story