×

The Broken News Season 2 Review: मीडिया की दुनिया के दिलचस्प घटनाओं को दर्शाती है, सीरीज

The Broken News Season 2 Review: द ब्रोकन न्यूज का दूसरा सीजन ZEE5 पर रिलीज को तैयार हैं, मीडिया की दुनिया के दिलचलस्प घटनाओं को देखने का मिलेगा मौका

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 2 May 2024 10:08 AM IST (Updated on: 3 May 2024 9:07 AM IST)
The Broken News Season 2 Review
X

The Broken News Season 2 Review

The Broken News Season 2 Review: द ब्रोकन न्यूज सीजन 1 की सफलता के बाद मेकर्स द ब्रोकन न्यूज सीजन 2 लेकर वापस आए हैं। द ब्रोकन न्यूज सीजन 2 का ट्रेलर जबसे रिलीज हुआ है, तबसे दर्शकों को द ब्रोकन न्यूज सीजन 2 का बेसब्री से इंतजार था।The Broken News Season 2 के लिए दर्शकों को दो साल का लंबा इंतजार करना पड़ा हैं। इससे पहले द ब्रोकन न्यूज सीजन 2 का पहला सीजन 2022 में रिलीज हुआ था। इस सीरीज का निर्देशन विनय वाइकुल ने किया है। इस वेब-सीरीज की कहानी को संबित मिश्रा ने लिखा है। इस वेब-सीरीज में दर्शकों को मीडिया की दुनिया की दिलचस्प घटनाओं को देखने का अवसर मिलेगा। पाताल लोक अभिनेता जोश 24*7 समाचार चैनल के दीपांकर सान्याल के रूप में अपनी भूमिका को फिर से निभाने के लिए लौट आए है। चलिए जानते हैै इस बार क्या खास हैं The Broken News Season 2 में

द ब्रोकन न्यूज सीजन 2 रिव्यू (The Broken News Season 2 Review)-

ZEE5 पर आने वाले सीरीज द ब्रोकन न्यूज सीजन 2 (The Broken News Season 2) में दीपांकर सान्याल (जयदीप) किसी को धमकी देते हुए कहते हैं कि- तुम नहीं जानते कि मैं कौन हूँ। मै आपको नष्ट कर दूंगा। बाद में उसने खुद को जोश 24*7 समाचार चैनल के पीछे का मास्टरमाइंड खुद को बताया। वह स्पष्ट रूप से कहते है कि उन्होंने जोश 24*7 की स्थापना की है। जिसके बाद वह गुस्से में चिल्लाते हुए कहता है कि उसकी समस्या यह है कि वह कुछ भी नहीं भूलता है। इस वेब-सीरीज ( The Broken News Season 2 Review) में अहलावत की परफॉर्मेंस आपको रोमांचित कर देगी।

ब्रोकन न्यूज सीजन 2 में मुख्य कलाकारों में अमीना कुरेशी (Sonali Bendra), दीपांकर सान्याल (Jaideep Ahlawat) और राधा भार्गव (Shriya Pilgaonkar) के बीच भयंकर प्रतिस्पर्धा देखने को मिलता है। 2 फेमस समाचार चैनलों आवाज भारती व जोश 24*7 के बीच प्रतिस्पर्था समाचार कक्ष से बाहर निकलकर व्यावसायिकता व व्यक्तिगत संबंध के बीच की रेखाओं को धुंधला करने लगती है।

आवाज भारती की राधा भार्गव को जोश 24*7 के दीपाकंर सान्याल के साथ अब तक के सबसे तीव्र अंदाज में दिखाया गया है। क्योकि आदर्शकवाद सनसनीखेज के पंजे को तोड़ने की कसम खाता हैं। दीपांकर की बदौलत जेल जाने के बाद, दीपांकर की पत्रकारिता के ब्रांड को खत्म करके प्रतिशोध लेने के लिए राधा की वापसी हो चुकी है। यह मानते हुए कि निष्पक्ष समाचार रिपोर्टिंग अकेले जोश 24*7 के प्रचार का मुकाबला नहीं कर सकती है। वह भ्रष्ट व्यवस्था को शुद्ध करने के लिए अपरंपरागत तरीकों में शामिल होने के लिए तैयार है। राधा की अनुपस्थिति में, अमीना (सोनाली बिंद्रे) अकेले ही सच की लड़ाई लड़ने की जिम्मेदारी निभाती है। व्यक्तिगत जोखिम के बीच सच्चाई को उजागर करने के लिए सड़को पर उतरती है। दीपांकर सनसनी खबरों का ब्रांड टीआरपी पर हावी है। लेकिन वह जनता की राय को प्रभावित करने व अपने व्यक्तिगत और कॉर्पोरेट एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए सनसनी विचारधारा का प्रयोग करने के लिए मजबूर है।

कुल मिलाकर इस बार आपको The Broken News Season 2 में सीजन 1 की तुलना में ज्यादा मजा आने वाला हैं। ये वेब-सीरीज आपको मीडिया की दुनिया की उन घटनाओं को बयां करते हुए नजर आएगी, जिसे शायद ही कोई जानता होगा। The Broken News Season 2 के सारे एपिसोड आपको 3 मई 2024 ZEE5 पर स्ट्रीम करने को मिल जाएंगे।

द ब्रोकन न्यूज सीजन 2 की कहानी क्या है?(The Broken News Season 2 Story In Hindi)-

द ब्रोकन न्यूज सीजन 2 की कहानी दो चैनलों के प्रतिस्पर्धा पर आधारित हैं। जिसमें जोश 24*7 जिसके मुख्य रिपोर्टर दीपांकर हैं तो वहीं दूसरा आवाज भारती जिनका मुख्य चेहरा राधा व अमीना कुरैशी है। दीपांकर अपने आप में ही मीडिया का जाना-माना नाम हैं, जिसकी वजह से आवाज भारती की राधा को जेल तक जाना पड़ता हैं। जिसके बाद अमीना कुरैशी के कंधे पर अकेले जिम्मेदारी होती है, आवाजा भारती की और दुनिया के सामने सच को बयां करने की लेकिन अब एक बार फिर से राधा की वापसी हो चुकी हैं, दोनो दीपांकर के खिलाफ मिलकर आवाज उठाने के लिए तैयार हैं। द ब्रोकन न्यूज सीजन 2 (The Broken News Season 2 Story) की पूरी कहानी देखने के लिए आपको ZEE5 की तरफ रूख करना पड़ेगा.

द ब्रोकन न्यूज कास्ट (The Broken News Season 2 Cast)-

बीबीसी स्टूडियो की टेलीविजन ड्रामा सीरीज, प्रेस पर आधारित द ब्रोकन न्यूज विनय वाइकुल द्वारा निर्देशित और संबित मिश्रा द्वारा लिखी गई है। सोनाली बेंद्रे, श्रिया पिलगांवकर और जयदीप अहलावत अहम किरदार में है। इनके अलावा फैसल राशिद, इंद्रनील सेनगुप्ता, संजीता भट्टाचार्य और तारुक रैना,अक्षय ओबेरॉय, सुचित्रा पिल्लई और गीतिका विद्या ओहल्याण भी नजर आने वाले हैं।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story