×

डरावनी फिल्म 'द कांजरिंग 2' देखते हुए आया आदमी को हर्ट अटैक, हुई मौत

shalini
Published on: 18 Jun 2016 10:38 AM IST
डरावनी फिल्म द कांजरिंग 2 देखते हुए आया आदमी को हर्ट अटैक, हुई मौत
X

मुंबई: डरावनी फिल्म को देखकर कोई इंसान डर तो जाता है, पर किसी की जान भी ले सकती है, ऐसा लोगों को सोचने पर मजबूर कर देता है। जी हां, तमिलनाडु के एक शहर के मूवी हॉल में एक डरावनी फिल्म देखते हुए 65 साल के एक शख्स को दिल का दौरा पड़ गया और उसकी मौत हो गई।

क्या है पुलिस का कहना

-पुलिस ने बताया है कि आंध्र प्रदेश के कडापा जिले का रहने वाला शख्स अपने दोस्त के साथ हॉलीवुड हॉरर फिल्म ‘द कांजरिंग 2' देख रहा था।

-तभी उसे अचानक तेजी से बेचैनी महसूस होने लगी

-कुछ ही देर बाद वह शख्स बेहोश हो गया।

हॉस्पिटल में कर दिया गया मृत घोषित

-पुलिस के अनुसार उसे एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया।

-लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

-पुलिस ने बताया कि इस शख्स को पहले भी दिल का दौरा पड़ चुका है।

-उसके परिवार ने मामला दर्ज नहीं कराने का फैसला किया।

-शव को अंतिम संस्कार के लिए आंध्र प्रदेश ले जाया गया।



shalini

shalini

Next Story