×

GOAT Collection Day 3: विजय की फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम ने तीन दिनों में किया इतना कलेक्शन

The Greatest Of All Time Box Office Collection Day 3: थलापति विजय की फिल्म द ग्रटेस्ट ऑफ ऑल टाइम ने रिलीज होते ही बनाए रिकॉर्ड और कर ली इतने करोड़ की कमाई

Shikha Tiwari
Published on: 7 Sept 2024 6:01 PM IST
The Greatest Of All Time Box Office Collection Day 3
X

The Greatest Of All Time Box Office Collection Day 3

GOAT Collection Day 3; थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। और फिल्म ने रिलीज होते ही विजय की पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है। The Greatest Of All Time ने पहले दिन काफी अच्छी ओपनिंग की और इसके साथ ही तमिल सिनेमा की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई। लेकिन दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में उतार देखा गया था। क्योंकि इस दिन वीक डेज था। तो वहीं तीसरे दिन The Greatest Of All Time के कलेक्शन (The Greatest Of All Time Collection Day 3) में फिर उछाल दर्ज की गई। चलिए जानते हैं थलापति विजय की फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम का अबतक का कलेक्शन

द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 (The Greatest Of All Time Box Office Collection Day 3 In Hindi)-

थलपति विजय की फिल्म The Greatest Of All Time टीचर्स डे के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में विजय ने बाप और बेटे दोनों की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में विजय के किरदार के साथ ही साथ तृष्णा कृष्णन के आइटम सांग के भी चर्चे हो रहे हैं। वेंकट प्रभु द्वारा निर्देशित फिल्म The Greatest Of All Time की पूरी कहानी सेवानिवृत्त एक गुप्त एजेंट के ईर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है।

The Greatest Of All Time ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी ओपनिंग की थी। और 55 करोड़ रूपए (The Greatest Of All Time Collection Day 1) के आसपास तक का कलेक्शन किया था। इसके साथ ही दूसरे दिन शुक्रवार को वीक डेटज होने की वजह से थलापति विजय की फिल्म The Greatest Of All Time के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई। और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 25.5 करोड़ रूपए (The Greatest Of All Time Collection Day 2) तक का कलेक्शन किया। लेकिन शनिवार को वीक ऑफ और गणेश चतुर्थी की वजह से The Greatest Of All Time को देखने के लिए फिर से लोगों की तदाद दूसरे दिन की तुलना में ज्यादा नजर आई। यदि हम थलापति विजय के तीसरे दिन के कलेक्शन के बारे में बता करें तो फिल्म ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर अब तक 32 करोड़ रूपए (The Greatest Of All Time Collection Day 3) तक का कलेक्शन कर लिया है। थलापति विजय की फिल्म The Greatest Of All Time ने तीन दिनों में कुल 100 करोड़ रूपए (The Greatest Of All Time Total Collection) के करीब तक का कलेक्शन कर लिया है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story