TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ऐतिहासिक व्यक्ति का किरदार निभाना सबसे बड़ी खुशी: दीया मिर्जा

Manali Rastogi
Published on: 6 Sept 2018 9:30 AM IST
ऐतिहासिक व्यक्ति का किरदार निभाना सबसे बड़ी खुशी: दीया मिर्जा
X

मुंबई: निखिल आडवाणी के ऐतिहासिक शो 'मुगल्स' में केंद्रीय भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री दीया मिर्जा का कहना है कि ऐतिहासिक व्यक्ति का किरदार निभाने से सबसे ज्यादा खुशी मिलती है। इसकी कहानी एक उपन्यास से ली गई है। दीया ने एक बयान में कहा, "इतिहास के संबंधित किसी व्यक्ति का किरदार निभाना सबसे ज्यादा खुशी देता है।

यह भी पढ़ें: शाहिद के घर फिर गूंजी किलकारी, बेटे को पत्नी मीरा ने दिया जन्म

मुगल साम्राज्य ऐसा विषय है जिसके बारे में मुझमें हमेशा से उत्सुकता रही है और निखिल आडवाणी और मेरे सबसे ज्यादा पसंदीदा शबाना आजमी और रोनित राय के साथ काम करने वास्तव में बहुत मजेदार है।"

रिपोर्ट्स के अनुसार, एलेक्स रदरफोर्ड के छह खंडों के ऐतिहासिक उपन्यास 'एम्पायर ऑफ द मुगल' से प्रेरित यह शो भव्य होगा। उपन्यास की कहानी बाबर से शुरू होकर औरंगजेब के कार्यकाल तक रही।

शो में रोनित बाबर का किरदार निभाएंगे जबकि शबाना उनकी दादी एसान दौलत और दीया मिर्जा उनकी बहन खानजादा का किरदार निभाएंगी। शो की शूटिंग पिछले सप्ताह जयपुर में शुरू हो गई। दीया मिर्जा ने कहा, "अभी ज्यादा बोलना जल्दबाजी होगी। इसमें बहुत मेहनत होने वाली है और मैं इसके लिए बहुत उत्सुक हूं।"

--आईएएनएस



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story