×

कपिल शर्मा शो TRP के टॉप-10 रेस से बाहर, नहीं दिखाया जाएगा 2 अप्रैल रविवार को

suman
Published on: 31 March 2017 2:20 PM IST
कपिल शर्मा शो TRP के टॉप-10 रेस से बाहर, नहीं दिखाया जाएगा 2 अप्रैल रविवार को
X

मुबंई: कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की लड़ाई के बाद से द कपिल शर्मा शो की टीआरपी गिरने लगी है। इस शो को लेकर परेशानियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसका नतीजा है कि यह शो टीआरपी के टॉप में रहने वाला शो इस बार टीआरपी के टॉप-10 से भी बाहर है।

आगे...

पिछले हफ्ते टेलिकास्ट द कपिल शर्मा शो के आखिरी एपिसोड में सुनील ग्रोवर को नहीं आए थे। साथ ही यह एपिसोड ज्यादा हिट भी नहीं हो पाया। अब खबर है कि द कपिल शर्मा शो इस रविवार को टेलिकास्ट नहीं किया जाएगा। मगर इसका कारण सुनील ग्रोवर नहीं हैं। खबरों के अनुसार इंडियन आइडल सीजन 9 का समापन रविवार (2 अप्रैल) को चैनल पर दिखाया जाने वाला है। इसलिए द कपिल शर्मा शो का टेलिकास्ट रविवार के दिन नहीं किया जाएगा। हलांकि इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है। वैसे खबर है सुनील ग्रोवर के कपिल के शो पर नहीं लौटने वाले। उनकी जगह राजू श्रीवास्तव को ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सदस्य के रूप में लिए जाने की खबर है।



suman

suman

Next Story