×

The Kapil Sharma Show Promo: द कपिल शर्मा शो में आएंगे गुरदास मान, गुरु रंधावा, इन सवालों से डर गए सिंगर

The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो काफी वायरल हो रहा है। इस बार पंजाबी गायक गुरदास मान, गुरु रंधावा और एक्ट्रेस योगिता बिहानी आने वाले हैं।

Shweta Srivastava
Published on: 8 Feb 2023 10:31 PM IST
The Kapil Sharma Show
X

The Kapil Sharma Show (Image Credit-Social Media)

The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो हमेशा से रियलिटी जॉनर में सबसे पसंदीदा शो में से एक रहा है जिसने लंबे समय तक जनता का मनोरंजन किया है। वहीँ कपिल शर्मा की कॉमिक टाइमिंग और उनका अंदाज़ सभी को खूब भाता है। अब तक, इस शो में मनोरंजन, राजनीति, खेल आदि विभिन्न क्षेत्रों से कई हस्तियां आईं हैं। वहीँ अब, शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो काफी वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लग रहा है कि दर्शकों का इस बार काफी ज़्यादा मनोरंजन होने वाला है, शो पर इस बार पंजाबी गायक गुरदास मान, गुरु रंधावा और एक्ट्रेस योगिता बिहानी आने वाले हैं। आप भी देखिये ये प्रोमो।

द कपिल शर्मा शो का लेटेस्ट प्रोमो

सोनी टीवी ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम हैंडल पर द कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में, हम गुरदास मान, गुरु रंधावा और योगिता बिहानी को शो की शोभा बढ़ाते हुए देखते हैं। प्रोमो की शुरुआत में कपिल कहते हैं, "गुरु को बहुत जगह कहते हुए सुना है कि मान साहब जो है वो हमारी प्रेरणा है। लेकिन अगर इनका आप गाना देखो तो 3 मिनट के गाने में 12 लड़कियां नजर आएंगी आपको।" इसपर सभी हंसते हैं फिर कपिल आगे कहते हैं, "मान साहब के 12 मिनट के गाने में 2 लड़कियां भी नजर नहीं आती।"

इसके बाद कपिल गुरदास मान से सवाल करते हैं, "मिसेज मान के साथ मामला कब जमा था?" गुरदास मान जवाब देते हैं, "ये सवाल से मुझे डरा रहे हो अभी।" कपिल ने बताया कि योगिता बिहानी इससे पहले अपनी फिल्म विक्रम वेधा के प्रचार के लिए सैफ अली खान के साथ शो पर आ चुकी हैं। कॉमेडियन फिर मजाक में कहते हैं, "कितने सालो से आपकी नजर मेरे पे थी।"

इस प्रोमो को शेयर करते हुए पोस्ट पर कैप्शन में लिखा है, "इस वीकेंड रात 9:30 बजे, #SonyEntertainmentTelevision par #TheKapilSharmaShow में, कप्पू पूछेंगे हमारे चहीते पंजाबी सिंगर्स, गुरदास मान और गुरु रंधावा से कुछ मज़ेदार सवाल।"

द कपिल शर्मा शो

सिद्धार्थ सागर के साथ, दर्शकों के पसंदीदा शो में कपिल शर्मा, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, अर्चना पूरन सिंह, सृष्टि रोडे, गौरव दुबे, इश्तियाक खान और श्रीकांत जी मास्की भी शामिल हैं। द कपिल शर्मा शो का प्रीमियर 10 सितंबर को हुआ था और हर शनिवार और रविवार को रात 9:30 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होता है।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story