×

GOOD NEWS: द कपिल शर्मा शो फिर होने जा रहा है शुरू, फैंस हो जाइए खुश

suman
Published on: 15 Sept 2017 12:18 PM IST
GOOD NEWS: द कपिल शर्मा शो फिर होने जा रहा है शुरू, फैंस हो जाइए खुश
X

मुंबई: कॉमेडियन कपिल शर्मा कुछ समय से सुर्खियों में बने हुए है। अब उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी है। खबरों की मानें तो कपिल एक बार फिर अपने शो के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करने को तैयार हैं। कपिल ने इस बात की जानकारी देकर अपने फैंस को बड़ा झटका दिया था कि वो अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से कुछ दिनों का ब्रेक ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें...OMG: जानिए शिल्पा शेट्टी के गले में पड़े स्कार्फ से जुड़ी खास बात

कपिल के शो बंद करने के ऐलान के बाद से उनके फैंस निराश हो गए थे और बेसब्री से इस शो के दोबारा शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। शो बंद होने से पहले सोनी एंटरटेनमेंट ने मीडिया को बताया था कि कपिल शर्मा की तबीयत खराब चल रही है, जिसकी वजह से इस शो को फिलहाल के लिए बंद किया गया है।

यह भी पढ़ें...Search लता द कपिल शर्मा शो बंद होने पर आखिरकार लता मंगेशकर ने भी कह दी बात

कपिल शर्मा ने ब्लड प्रेशर की समस्या के कारण इस शो से ब्रेक लिया था और अपने इलाज के लिए बेंगलुरू गए हुए थे। फैन्स के लिए अच्छी खबर है कि 'द कपिल शर्मा शो' अक्टूबर में एकबार फिर शुरु होने जा रहा है।

इधर साथ ही यह भी खबर है कि कपिल की पर्सनल लाइफ में उथल-पुतल चल रहा है। उनका रिश्ता टूटने के कगार पर है।



suman

suman

Next Story