×

The Kashmir Files के बाद The Kerala Story दिखाएगी एक और सच की तस्वीर, जल्द रिलीज होगी फिल्म

The Kashmir Files: प्रड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह द केरला स्टोरी के माध्यम से लोगों के बीच केरल में हुई क्रूरता की कहानी लेकर आ रहे हैं।

Shweta Srivastava
Report Shweta SrivastavaNewstrack Network
Published on: 22 March 2022 5:19 PM
The Kerala Story
X

The Kerala Story(फोटो संभार-सोशल मीडिया)

The Kerela Story: एक तरफ जहाँ द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) ने कश्मीरी पंडितों के दर्द को सबके सामने रखा है। वही अब इसी तर्ज़ पर एक और फिल्म बनने जा रही है।ये फिल्म केरल में हुई क्रूरता की कहानी (Story of Kerala) दिखाएगी। सब जगह विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) की बात हो रही है। फिल्म 1990 में हुए कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार पर बनी है। फिल्म को देखकर लोगों ने कश्मीरी पंडितों के दर्द को करीब से जाना और समझा। और अब प्रड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह (Vipul Amrutlal Shah) द केरला स्टोरी (The Kerala Story) के माध्यम से लोगों के बीच केरल में हुई क्रूरता की कहानी लेकर आ रहे हैं।

इस फिल्म में कहानी है 2009 की जब केरल और मैंगलोर की लगभग 32,000 लड़कियों को हिंदू और ईसाई समुदायों से इस्लाम में परिवर्तित किया गया था। बहुत कम लोगो को इस कहानी और उसकी क्रूरता के बारे में पता होगा। फिल्म द केरला स्टोरी में केरला की हिन्दू और ईसाई लड़कियों पर हुए अत्याचारों को दिखया जायेगा। करेला में हिन्दू और ईसाई लड़कियों को जबरन इस्लाम धर्म को कबूल करवाया गया उसके बाद उनमें से ज्यादातर सीरिया, अफगानिस्तान और अन्य आईएसआईएस और हक्कानी प्रभावशाली क्षेत्र में पहुँचा दी जाती हैं। इस तरह की क्रूरता होने के बावजूब और इन फैक्ट्स को स्वीकार करने के बाद भी सरकार, ISIS प्रभावित समूहों के नेतृत्व में इतनी बड़ी अंतरराष्ट्रीय साजिशों के खिलाफ किसी ऐक्शन प्लान पर विचार नहीं करती है।'

फिल्म के पीछे कई सालों का रिसर्च वर्क मौजूद है साथ ही फिल्म मेकर रिसर्च के बाद इस नतीजे पर आये कि धर्म परिवर्तित करने के बाद इन लड़कियों का अपहरण कर लिया गया था । उसके बाद तस्करी के जरिए ये लड़कियां गायब हो गईं। बाद में कुछ लड़कियां अफगानिस्तान और सीरिया की जेल में पाई गई थीं। इन ज्यादातर लड़कियों की शादी आईएसआईएस के आतंकवादियों से की गई थी और उन्हें एक तरह से सेक्स गुलाम बनाया गया था। इस फिल्म के ज़रिये फिल्म मेकर्स केरल का एक ऐसा काला सच सबके सामने लाने की तैयारी में हैं जो कभी किसी ने नहीं सुना होगा और जो दर्द उस समय बेबस लड़कियों ने झेला होगा । इस फिल्म के ज़रिये सभी के सामने वो सच आ जायेगा जिसके बारे में कभी कोई खास चर्चा ही नहीं हुई ।

जहाँ द कश्मीर फाइल्स ने सभी भारतीयों को ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि इतना बड़ा सच कैसे सालों तक छुपा रहा और सामने आया भी तो एक फिल्म के माध्यम से अब उसी तरह द केरला स्टोरी भी शायद कुछ ऐसी ही हकीकत से पर्दा उठाएगी। जिसे सालों तक छुपा कर रखा गया था। फिल्म में केरल में तस्करी के जरिए बेची गईं हजारों औरतों के दर्द के बारे में बताया जाएगा जिनका धर्मांतरण करके आईएसआईएस के आतंकवादियों को सौंप दिया गया था। अब इस फिल्म को लेकर किस तरह के विवाद होते हैं ये तो वक़्त ही बताएगा।जिस तरह द कश्मीर फाइल्स को लेकर विवादों का दौर चला क्या उसी तरह केरला की अनसुनी कहानी द करेला स्टोरी भी विवादों का हिस्सा बनेगी या नहीं इसका पता जल्द ही लग जायेगा।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story