×

'The Kashmir Files' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 182 करोड़ पार, वर्ल्डवाइड भी अच्छी कमाई

The Kashmir Files Box Office Collection: 'द कश्मीर फाइल्स' ने सोमवार 21 मार्च को जबरदस्त बिजनेस किया और एक दिन में 14 करोड़ रुपए की कमाई की।

aman
Written By aman
Published on: 22 March 2022 9:36 AM IST (Updated on: 22 March 2022 9:37 AM IST)
The Kashmir Files Box Office:the kashmir files box office collection Rs 182 crore vivek agnihotri film earn day by day
X

द कश्मीर फाइल्स (फोटो : सोशल मीडिया ) 

'The Kashmir Files' Box Office Collection : निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की चर्चा देश और दुनिया में हो रही है। यह फिल्म अपनी कथानक, पटकथा और अदाकारी के लिए लोगों की वाहवाही लूट रही है। मगर यह यहीं तक सीमित नहीं है। बल्कि, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर जबरदस्त कमाई की है। बाटे दें, कि यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज होकर देशभर के सिनेमाघरों में लगी थी। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म अब तक 182 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।

'द कश्मीर फाइल्स' ने सोमवार 21 मार्च को जबरदस्त बिजनेस किया और एक दिन में 14 करोड़ रुपए की कमाई की। गौरतलब है, कि अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी अभिनीत यह फिल्म 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म और उनके पलायन की सच्ची कहानी पर आधारित है।

कश्मीर फाइल बॉक्स ऑफिस संग्रह

'द कश्मीर फाइल्स' ने धीमी शुरुआत के बाद जो रफ्तार पकड़ी वो अनवरत जारी है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। कल, दूसरे सोमवार को फिल्म ने 14 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। जिसके बाद फिल्म का रिलीज के बाद से अब तक कुल कलेक्शन लगभग 182 करोड़ रुपए हो गया। हालांकि, रविवार से कलेक्शन में कमी आई है। इस फिल्म ने अमेरिका में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और यूके में भी फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिला है। इन तीनों देशों में फिल्म की कमाई भी अच्छी हुई है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार, कुल अंतरराष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 27 करोड़ रुपए रहा है।

इस फिल्म की कमाई में गिरावट की एक बड़ी वजह फिल्म का 'ऑनलाइन लीक' होना बताया जा रहा है। साथ ही, कुछ ये भी मानते हैं कि इस फिल्म का देश के कई हिस्सों में हो रहे सार्वजनिक प्रदर्शन से भी कमाई घटी है। हालांकि, सोमवार के संभावित कलेक्शन को मिलाकर इसने अपनी वर्ल्डवाइड कमाई 200 करोड़ रुपए के पार पहुंचा दिया है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story