×

The Kashmir Files: फिल्म पर हुआ विवाद, रिलीज़ से पहले कोर्ट ने लगा दी रोक

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ आज यानी शुक्रवार को रिलीज होने के लिए तैयार थी, लेकिन लगता है कि फिल्म को थोड़ा और इंतजार करना होगा।

Shweta Srivastava
Report Shweta SrivastavaNewstrack Network
Published on: 11 March 2022 2:11 PM IST
The Kashmir Files
X

The Kashmir Files(फोटो संभार -सोशल मीडिया)

The Kashmir Files: विवेक अग्निहोत्री द्वारा लिखी व निर्देशित की ये फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' काफी समय से सुर्ख़ियों में चल रही है। दरअसल फिल्म कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर आधारित है।फिल्म के रिलीज़ को लेकर लगातार टकराव बना हुआ था शुरुआत में मुस्लिम समुदाय ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी।आपको बता दें कि फिल्म निर्देशक और निर्माता विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) आज यानी शुक्रवार को रिलीज होने के लिए तैयार थी, लेकिन लगता है कि फिल्म को थोड़ा और इंतजार करना होगा।

भारतीय वायुसेना के दिवंगत स्क्वाड्रन लीडर की पत्नी ने दायर की याचिका

दरअसल, अब जम्मू की कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने का आदेश दिया है। कोर्ट ने भारतीय वायुसेना के दिवंगत स्क्वाड्रन लीडर रवि खन्ना (Ravi Khanna) की पत्नी शालिनी खन्ना की एक याचिका पर फैसला सुनाते हुए फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की रिलीज पर रोक लगाने का आदेश दिया है। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, शालिनी का दावा है कि फिल्म में उनके पति की भूमिका को गलत तरीके से दिखाने की कोशिश की गई है।

गौरतलब है कि शालिनी ने 4 मार्च को हुई फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में इसे देखा था। रिपोर्ट के मुताबिक, शालिनी का कहना है कि उन्होंने इस मुद्दे को लेकर फिल्म के निर्माताओं से बातचीत की थी।लेकिन फिल्म निर्माताओं ने उनकी आपत्ति को नजरअंदाज कर दिया और उनकी बात नहीं सुनी। जब मेकर्स की तरफ से शालिनी को कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए कोर्ट का सहारा लिया।कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाते हुए अपने आदेश में कहा है कि फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के ट्रेलर में याचिकाकर्ता के पति और शहीद स्क्वाड्रन लीडर रवि खन्ना को लेकर दर्शाए गए दृश्य और गलत तथ्यों को तुरंत हटाने का निर्देश दिया जाता है। द कश्मीर फाइल्स 11 मार्च 2022 को रिलीज हो रही है, जिसमें शहीद स्क्वाड्रन लीडर रवि खन्ना को लेकर दर्शाए गए फैक्ट्स असंबंधित हैं।जम्मू के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज दीपक सेठी ने अपने आदेश में कहा है कि तथ्यों को देखते हुए, प्रतिवादी को फिल्म द कश्मीर फाइल्स में याचिकाकर्ता के पति शहीद स्क्वाड्रन लीडर रवि खन्ना से संबंधित दृश्यों को दिखाने से अस्थायी निषेधाज्ञा के माध्यम से रोका जाता है।

आपको बता दें कि रवि खन्ना 25 जनवरी, 1990 को एक घटना के दौरान शहीद हो गए थे। रवि खन्ना उन 4 भारतीय वायुसेना के अधिकारियों में से एक थे, जो श्रीनगर में हुए शूट आउट में शहीद हो गए थे। आरोप है कि भारतीय वायुसेना के इन अधिकारियों का निधन उस ग्रुप की गोलीबारी में हुआ था, जिसका नेतृत्व जम्मू एंड कश्मीर लिबरेशन चीफ यासिन मलिक द्वारा किया गया था।

'द कश्मीर फाइल्स' की स्टार कास्ट

बताते चलें कि 'द कश्मीर फाइल्स' में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी जैसे कई कलाकार शामिल हैं। इस फिल्म की कहानी विवेक अग्निहोत्री ने लिखी है और इसका निर्देशन भी उन्होंने ही किया है। फिल्म की कहानी कश्मीरी पंडितों के हत्याकांड पर आधारित है।फिलहाल फिल्म को रिलीज़ होने में अभी थोड़ा वक़्त और लग सकता है इसलिए दर्शकों को ये फिल्म देखने को कब तक मिलती है वो कहना अभी जल्दबाज़ी होगा साथ ही इसमें कितने सीन्स काट दिए जाते हैं ये भी कहना अभी मुश्किल है।




Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story