×

The Kashmir Files: निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने बताया अपनी जान को खतरा, कहा- मेरे ऑफिस में दो अज्ञात लोगों ने जबरन घुसकर की थी हाथपाई

The Kashmir Files: फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने बताया कि एक दिन 2 अज्ञात लोगों ने उनके और उनकी पत्नी की गैर-मौजूदगी में उनके ऑफिस में जबरन घुस कर बवाल किया और मेरी मैनेजर को धक्का भी दिया।

Rajat Verma
Written By Rajat VermaPublished By Deepak Kumar
Published on: 24 March 2022 5:10 PM IST
The Kashmir Files
X

The Kashmir Files (Social Media) 

The Kashmir Files: बॉलीवुड फ़िल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की रिलीज के बाद से इससे सम्बंधित मामले लगातार तूल पकड़ते जा रहे हैं। फ़िल्म की रिलीज के बाद से फ़िल्म के निर्माता और निर्देशक को जान से मारने की धमकियां तक दी जा रही हैं। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए भारत के गृह मंत्रालय ने 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) को Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की थी। विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) ने फ़िल्म के चलते उन्हें मिल रही धमकियों को लेकर बताया कि-"एक दिन 2 अज्ञात लोगों ने उनके और उनकी पत्नी की गैर-मौजूदगी में उनके ऑफिस में जबरन घुस कर बवाल किया और मेरी मैनेजर को धक्का भी दिया।"

विवेक अग्निहोत्री ने इस वाकये के बारे में बात करते हुए बताया कि उनकी मैनेजर थोड़ी उम्रदराज हैं और दोनों घुसे अज्ञात लोगों ने मैनेजर को धक्का देने के साथ ही उनसे मेरे बारे में पूछा और इसी के साथ वह ऑफिस से भाग गए। विवेक अग्निहोत्री के मुताबिक यह किस्सा फ़िल्म रिलीज के शुरुआती समय का है और वह इसे किसी से भी साझा नहीं करना चाहते थे।

फ़िल्म ने पार किया 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा

'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) फ़िल्म की पृष्ठभूमि 1990 के दौरान कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर आतंकियों द्वारा हुए नरसंहार और उन्हीं के घरों से खदेड़ने पर आधारित है। यह फ़िल्म का निर्देशन 'द ताशकंत फाइल्स' और 'बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम' जैसे संवेदनशील विषयों पर फ़िल्म बनानें वाले निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) ने किया है। 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) ने कई बड़े बजट की फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए कमाई के मामले में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) ने कमाई के मामले में सभी रिकॉर्डों को तोड़ते हुए ₹200 करोड़ से अधिक की कमाई का आंकड़ा छू लिया है।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story