TRENDING TAGS :
‘The Lion King’ हिंदी में बेटे आर्यन के साथ आवाज देंगे शाहरुख खान
फिल्म ‘द लॉयन किंग’ हिंदी में सुपरस्टार शाहरुख खान किंग मुफसा और उनके बेटे आर्यन उसके बेटे सिम्बा के किरदार को आवाज देंगे। शाहरुख खान ने एक बयान में कहा कि ‘द लॉयन किंग’ एक ऐसी फिल्म है जो उनके पूरे परिवार को पसंद है और उनके दिलों के करीब है।
मुम्बई: फिल्म ‘द लॉयन किंग’ हिंदी में सुपरस्टार शाहरुख खान किंग मुफसा और उनके बेटे आर्यन उसके बेटे सिम्बा के किरदार को आवाज देंगे। शाहरुख खान ने एक बयान में कहा कि ‘द लॉयन किंग’ एक ऐसी फिल्म है जो उनके पूरे परिवार को पसंद है और उनके दिलों के करीब है।
खान ने कहा, ‘‘ एक पिता के तौर पर, मैं मुफसा और बेटे सिम्बा के साथ उसके रिश्ते से पूरी तरह वास्ता रखता हूं। लॉयन किंग की विरासत शाश्वत है और इसका हिस्सा बनना व बेटे का साथ इसे और खास बना देता है। हम इस बात को लेकर अधिक उत्साहित हैं कि अबराम इसे देखेगा।’’
यह भी देखें... विपक्ष को अपनी संख्या के बारे में परेशान होने की जरुरत नहीं है : मोदी
‘डिज़नी इंडिया के स्टूडियो एंटरटेनमेंट’ प्रमुख बिक्रम दुग्गल ने भी कहा कि शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन को एकसाथ लाना खास है। फिल्म 19 जुलाई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।
(भाषा)