TRENDING TAGS :
The Raja Saab Release Date: प्रभास की फिल्म द राजा साब की नई रिलीज डेट आई सामने
The Raja Saab Release Date: प्रभास की फिल्म द राजा साब की रिलीज डेट में किया गया बदलाव अब नई रिलीज डेट आई सामने
The Raja Saab Update: प्रभास की पिछले साल कल्कि 2898एडी रिलीज हुई थी। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था तो वहीं आने वाले समय में प्रभास की बैक टू बैक कई सारी फिल्में रिलीज होने वाली है। जिसमें उनकी फिल्म The Raja Saab जिसका टीजर भी जारी किया जा चुका है, काफी समय से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। द राजा साब की पहले मेकर्स ने रिलीज डेट जारी कर दी थी लेकिन बाद में खबरें आई कि मेकर्स ने The Raja Saab की रिलीज डेट में बदलाव कर दिया है। अब जाकर द राजा साहेब की नई रिलीज डेट सामने आई है।
प्रभास की फिल्म द राजा साब रिलीज डेट (Prabhas Movie The Raja Saab Release Date)-
पैन इंडियन सुपरस्टार प्रभास की मुख्य भूमिका वाली द राजा साब 2025 की गर्मियों में रिलीज होने वाली एकमात्र बड़ी फिल्म थी। निर्माताओं ने शुरू में फिल्म की रिलीज डेट 10 अप्रैल 2025 तय की ती लेकिन प्रभास की अनुपलब्धता के कारण इसे अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया था क्योंकि वे एक मामूली चोट से उबर रहे हैं।
हालांकि शूटिंग का केवल एक छोटा हिस्सा ही पूरा होना बाकी है लेकिन टीम वीएफएक्स प्रभाव और अन्य पोस्ट प्रोडक्शन गतिविधियों के लिए पर्याप्त समय निकालना चाहती है क्योंकि यह एक हॉरर-कॉमेडी मूवी है। जिसमें भारी ग्राफिक्स शामिल हैं। इसके अलावा इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि प्रभास अपने शेष हिस्सों का पूरा करने के लिए कब सेट पर लौंटेगे इसलिए फिल्म के गर्मियों में रिलीज होने का अब कोई सवाल ही नहीं बनता है। तो वहीं फिल्म की एक नई रिलीज डेट सामने आई है। खबरों कि माने तो प्रभास की फिल्म द राजा साब (The Raja Saab Movie) गाँधी जयंती के दिन यानि 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लेकिन अभी तक फिल्म के मेकर्स द्वारा ऑफिशियल अनॉउंसमेंट नहीं किया गया है।
मारूति द्वारा निर्देशित इस हॉरर ड्रामा में मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धी कुमार मुख्य भूमिका हैं। इसके अलावा इस फिल्म संजय दत्त एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।