×

रैपर बादशाह और अरमान मलिक मिलेंगे अब अलादीन की जादुई दुनिया मे

अलादीन' के हिंदी संस्करण में अलादीन के किरदार को अपनी आवाज देंगे सिंगर अरमान मलिक। यह फिल्म भारत में 24 मई को रिलीज हो रही है।

Vidushi Mishra
Published on: 8 May 2019 4:07 PM IST
रैपर बादशाह और अरमान मलिक मिलेंगे अब अलादीन की जादुई दुनिया मे
X

हॉलीवुड: हॉलीवुड फिल्म 'अलादीन' के हिंदी संस्करण में अलादीन के किरदार को अपनी आवाज देंगे सिंगर अरमान मलिक और डिजनी क्लासिक के लाइव-ऐक्शन अडॉप्टेशन के लिए रैपर बादशाह एक गीत और एक विडियो बनाएंगे।

भारत में यह फिल्म 24 मई को रिलीज होगी। बादशाह इसका प्रोमोशनल गीत बनाने के लिए तैयार हैं। बादशाह ने कहा, 'अलादीन ने मेरे बचपन की कई अच्छी यादों को फिर से ताजा किया है। अपने बचपन को फिर से जीने व ग्लोबल अडवेंचर का हिस्सा बनने का यह मेरे लिए एक बहुत ही शानदार मौका है।'

यह भी देखें...मुंबई के स्ट्रीट डांसर ‘The King डांस क्रू’ ने जीत ली- World Dance Championship

साल 1992 में इसकी एनिमेटेड वर्जन रिलीज हुई थी और तब से इसने लोगों पर अपना जादू चलाया, खासकर इसकी संगीत को फैन्स ने ज्यादा पसंद किया। अलादीन को अपनी आवाज देने के इस मौके को पाकर अरमान सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

अरमान ने कहा, 'बचपन से अलादीन मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है। एक संगीतकार होने के नाते फिल्म से मेरा जुड़ाव इसके गाने के साथ हुआ, इसके सभी गानों में अ होल न्यू वर्ल्ड मेरा सबसे पसंदीदा है। अलादीन का आवाज बनने के इस अवसर को पाकर मैं वाकई में सम्मानित हूं।'

अरमान ने यह भी कहा, 'फिल्म के लिए आवाज देने के साथ मैं इसके कुछ खूबसूरत गानों को भी गा रहा हूं। हिंदी वर्ज़न में मेरे फैन्स द्वारा मेरे काम को देखे जाने का मैं अब और इंतजार नहीं कर सकता।'

यह भी देखें...अफगानिस्तान: काबुल में जोरदार धमाका, कई लोगों के हताहत होने की आशंका

डिजनी इंडिया के स्टूडियो एंटरटेनमेंट के प्रमुख विक्रम दुग्गल भारतीय प्रतिभाओं के साथ काम करने के विचार के बारे में कहा, 'डिज़नी में, हम ऐसी कहानियों को बताना पसंद करते हैं जिसकी एक ग्लोबल छाप हो। अलादीन एक ऐसी ही कहानी है और हम सभी इसे देखते हुए बड़े हुए हैं।'

गाय रिची द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जिनी के किरदार को विल स्मिथ, अलादीन के रूप में मेना मसूद, जैसमीन के किरदार को नाओमी स्कॉट और जफर के किरदार में मारवान केन्जारी नजर आएंगे। भारत में 'अलादीन' अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story