×

The Sabarmati Report Collection Day 1: विक्रांत मैसी की द साबरमती रिपोर्ट हिट या फ्लॉप जाने कलेक्शन

The Sabarmati Report Box Office Collection Day 1: विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती एक्सप्रेस ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन उम्मीद से भी किया कलेक्शन

Shikha Tiwari
Published on: 16 Nov 2024 7:53 AM IST
The Sabarmati Report Collection Day 1
X

The Sabarmati Report Box Office Collection Day 1

The Sabarmati Report Collection Day 1: विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट दो पत्रकारों की कहानी है जो सच की तलाश में हैं। तो वहीं विक्रांत मैसी संग इस फिल्म में रिद्धी डोगरा और राशि खन्ना मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म को प्रोड्यूस एकता कपूर ने किया है। फिल्म के रिलीज से पहले ही कई सारे विवादों में घिरी हुई थी। जिसका असर कहीं ना कहीं फिल्म के रिलीज होने के बाद भी देखने को मिला है। चलिए जानते हैं द साबरमती रिपोर्ट ने पहले दिन कितना कलेक्शन (The Sabarmati Report Collection Day 1) किया है।

द साबरमती रिपोर्ट कलेक्शन डे वन (The Sabarmati Report Box Office Collection Day 1)-

द साबरमती रिपोर्ट का कलेक्शन जानने से पहले फिल्म की कहानी के बारे में जान लें, 2002 में समर कुमार दिल्ली के एक कैमरामैन हैं जो एंटरटेनमें बीट में ईटीबी न्यूज के लिए काम करते हैं। इस न्यूज चैनल की स्टार रिपोर्टर मनिका (Ridhi Dogra) हैं। उनकी रिपोर्टिंग का काफी सम्मान किया जाता हैं और देश भर में लाखों लोग उन्हें देखते हैं। 27 फरवरी 2002 को उनके संपादक रमन तलवार ने उन्हें सूचित किया कि गोधरा में सुबह-सुबह साबरमती एक्सप्रेस की दो बोगियों में आग लगा दी गई है। मनिका समर के साथ गुजरात के उस स्थानीय लोगों से बात करते हैं और उन्हें पता चलता है कि 27 को जो हुआ वो एक दुर्घटना नहीं थी। लेकिन इसके बावजूद वो इसे पर जोर देती हैं। और इसके लिए राज्य सरकार दो दोषी ठहराती हैं। समर को सारी जानकारी होती है और वो सच छुपाने पर एतराज जताता है जिसकी वजह से उसको दफ्तर से निकाल दिया जाता है। और उसे कहीं भी नौकरी ना मिले प्रबंधन ऐसा सुनिश्चित करता है। जिसके बाद शुरू होती हैं फिल्म की असली कहानी

The Sabarmati Report मूवी की कहानी के बाद अब बात करते हैं कलेक्शन के बारे में तो बता दे कि द साबरमती रिपोर्ट को लेकर पहले से ही अनुमान लगाए जा रहे थे कि कहीं ना कहीं विवादों का सामना इसे बॉक्स ऑफिस पर भी करने को मिल सकता है। यहीं वजह है कि फिल्म को पहले दिन उतनी अच्छी ओपनिंग नहीं मिल पाई जितनी उसके साथ रिलीज हुई फिल्म Kanguva को मिली है। The Sabarmati Report ने पहले दिन यानि शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 1.15 करोड़ रूपए तक कलेक्शन (The Sabarmati Report Day 1 Collection) कर चुकी है। जोकि फिल्म के लिए एक अच्छी ओपनिंग नहीं मानी जा रही है।




Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story