×

The Sabarmati Report Review: एक ट्रेन हादसे ने कैसे बदल दिया भारत का इतिहास दर्शाती है फिल्म

The Sabarmati Report Review In Hindi: साबरमती ट्रेन हादसे के समय क्या हुआ था विक्रांत मैसी ने रिपोर्टर की भूमिका में सच्चाई को उजागर करने की कोशिश की

Shikha Tiwari
Published on: 15 Nov 2024 7:57 AM IST
The Sabarmati Report Review
X

The Sabarmati Report Review In Hindi 

The Sabarmati Report Review: विक्रांत मैसी की द साबरदमती एक्सप्रेस जो कि काफी लंबे समय से अटकी हुई थी। अब जाकर सिनेमाघरों में आज यानि 15 नवंबर 2024 को रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म रिलीज से पहले काफी ज्यादा विवादों का सामना कर चुकी हैं। तो वहीं फिल्म के प्रमोशन के दौरान फिल्म में लीड रोल एक्टर Vikrant Massey ने बताया कि फिल्म की वजह से उनको धमकियाँ तक मिल चुकी हैं। यहीं नहीं फिल्म के प्रमोशन के दौरान Vikrant Massey द्वारा दिए गए बयान लगातार सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं। जिसकी वजह से उनको ट्रोलर्स का शिकार होना पड़ा है। काफी मुश्किलों का सामना करने के बाद अब जाकर The Sabarmati Report रिलीज हो चुकी है। चलिए जानते हैं कैसी है फिल्म

द साबरमती रिपोर्ट फिल्म की कहानी क्या है (The Sabarmati Report Movie Story In Hindi)-

द साबरमती रिपोर्ट फिल्म (The Sabarmati Report Movie) की कहानी 27 फरवरी 2002 की सुबह साबरमती एक्सप्रेस में क्या हुआ था। एकता कपूर के अनुसार उस सच्चाई को दर्शाने के लिए बनाई गई है। The Sabarmati Report जैसा कि फिल्म का नाम है, उसी तरह से फिल्म की कहानी भी है। द साबरमती रिपोर्ट में विक्रांत मैसी ने एक रिपोर्टर की भूमिका निभाई है। जो कि साबरमती एक्सप्रेस में उस दिन जो कुछ भी हुआ था। उसकी सच्चाई को सबके सामने लाने की इच्छा व्यक्त करता है। इसके लिए वो कई सारी रिपोर्ट भी तैयार करता है। लेकिन इसके लिए उसको कई सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। यहाँ तक की विक्रांत मैसी कानूनी पचरे में भी फंस जाते हैं और उनसे एक हफ्ते में जुर्माना देने की बात कही जाती है। जिसपर विक्रांत कोर्ट में जज के फैसले के खिलाफ भी आवाज उठाते हैं।

तो वहीं इन सबके बीच फिल्म में एक और मोड देखने को मिलता है, हिंदी रिपोर्टर और अंग्रेजी रिपोर्टर के बीच का अंतर जिसमें अंग्रेजी रिपोर्टर की भूमिका में रिद्धी डोगरा हैं। तो वहीं विक्रांत मैसी का साथ राशि खन्ना दे रही हैं। अब विक्रांत मैसी के पास ऐसा कौन-सा सबूत है जो साबरमती एक्सप्रेस में हुए हमले की सच्चाई को उजागर करेगा। इसको जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी।

द साबरमती रिपोर्ट रिव्यू (The Sabarmati Report Review In Hindi)-

बाला जी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिविजन और विकर फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है The Sabarmati Report Movie फिल्म को डायरेक्ट धीरज सरना ने किया है तो वहीं डायरेक्ट एकता कपूर, शोभा कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने किया है। फिल्म में मुख्य भूमिका में राशि खन्ना, विक्रांत मैसी और रिद्धी डोगरा है।

जिन्होंने साबरमती एक्सप्रेस की घटना को कवरेज करने का काम किया है। ये तीनों अपने-अपने तरीके से साबरमती एक्सप्रेस में हुई घटना को दर्शकों के सामने प्रस्तुत करते हैं। तो वहीं विक्रांत मैसी इस घटना के जड़ तक जाकर इसकी सच्चाई उजागर करने वाले पत्रकार का अभिनय निभाया है। विक्रांत मैसी पहले से ही अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं तो इसमें तनिक भी संदेह नहीं है कि विक्रांत मैसी ने फिल्म में कैसी एक्टिंग की है। इसके साथ ही राशि खन्ना और रिद्धी डोगरा ने भी अपने किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाया है। The Sabarmati Report Movie की कहानी कहीं ना कहीं गोधरा कांड को लेकर दर्शकों की राय को बदलती हुई नजर आ सकती है। फिल्म में समाज के उस सच्चाई को दर्शाने की कोशिश की गई है जिससे शायद बहुत कम लोग ही परिचित हैं।

कुल मिलाकर The Sabarmati Report Movie एक बेहतरीन फिल्म साबित हो सकती हैं। लेकिन कहीं ना कहीं इस फिल्म के रिलीज के बाद एकता कपूर और उनकी टीम को नए विवादों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि फिल्म को लेकर दर्शकों की दो अलग-अलग राय देखने को मिल सकती है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story