×

The Sabarmati Report Teaser: साबरमती दुर्घटना में जलकर मरने वाले लोगो की कहानी को बताएगी फिल्म

The Sabarmati Report Teaser: विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती एक्सप्रेस का टीजर जारी कर दिया गया है, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म.

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 28 March 2024 3:38 PM IST (Updated on: 6 July 2024 2:14 PM IST)
The Sabarmati Report Movie
X

The Sabarmati Report Teaser

The Sabarmati Report Teaser: गुजरात में हुए गोधरा कांड पर एकता कपूर (Ekta Kapoor) फिल्म लेकर आ रही है। फिल्म का नाम है The Sabarmati Report जिसमें 12वीं फेल एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) मुख्य किरदार में नजर आने वाले है। फिल्म The Sabarmati Report का आज टीजर जारी कर दिया गया है। द साबरमती एक्सप्रेस फिल्म (The Sabarmati Report Movie) का एनाउंमेंट एकता कपूर ने पहले ही कर दिया था और इसके साथ ही फिल्म की पहली झलक भी दर्शकों के सामने पेश की थी। जिसमें विक्रांत मैसी रिपोर्टर के रूप में नजर आ रहे है। द साबरमती रिपोर्ट को लेकर जबसे अनाउंसमेंट किया गया था। तबसे दर्शकों को फिल्म के रिलीज डेट (The Sabarmati Report Release Date) व टीजर का बेसब्री से इंतजार था। आज फिल्म का टीजर (The Sabarmati Report Teaser) जारी कर दिया गया है, चलिए जानते है द साबरमती एक्सप्रेस फिल्म का टीजर कैसा है

द साबरमती एक्सप्रेस मूवी टीजर (The Sabarmati Report Movie Teaser)-

द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report Teaser) का टीजर जारी कर दिया गया है। फिल्म का टीजर काफी दर्दनाक हैं, जिसमें विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) साबरमती एक्सप्रेस (The Sabarmati Report Movie) की दुर्घटना पर रिपोर्टिंग करते हुए नजर आ रहे है। तो वहीं विक्रांत (Vikrant Massey) कहते हुए नजर आ रहे है कि साबरमती एक्प्रेस (Sabarmati Express) में जलकर मरने वाले लोगो की दर्दनाक कहानी को हम लोगो तक पहुँचाएगे। फिल्म का टीजर दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।

द साबरमती रिपोर्ट मूवी स्टोरी (The Sabarmati Report Movie Story)-

द साबरमती रिपोर्ट फिल्म (The Sabarmati Report Story) की कहानी 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में घटी थी, उसकी दास्ता को बयां करेगी। उस दिन साबरमती एक्सप्रेस के डिब्बों में लगी आग में कई लोग जिंदा जल गए थे। जिसमें करीब 59 लोगों की जानें चली गई थी।

द साबरमती रिपोर्ट मूवी रिलीज डेट (The Sabarmati Report Release Date)-

विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती एक्सप्रेस के रिलीज डेट पर से भी आज पर्दा उठ गया है। बता दे कि The Sabarmati Report दर्शकों को 2 अगस्त 2024 (The Sabarmati Report Kab Aayegi) को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story