×

स्टेज पर अपनी आखिरी सांस लेना चाहता है ये स्टार सिंगर, जानें वजह

Manali Rastogi
Published on: 15 Sept 2018 11:07 AM IST
स्टेज पर अपनी आखिरी सांस लेना चाहता है ये स्टार सिंगर, जानें वजह
X

नई दिल्ली: 'आशिकी-2' और 'रॉय' जैसी फिल्मों के गीतों को अपनी आवाज दे चुके गायक अंकित तिवारी की इच्छा है कि वह अपनी आखिरी सांस स्टेज पर ही लें। तिवारी ने आईएएनएस को फोन पर बताया, "मैंने संगीत को खुद ही एक पेशे के रूप में चुना है। मुझे फिल्म जगत का हिस्सा होने पर कभी भी किसा प्रकार का बोझ या दबाव महसूस नहीं हुआ।"

यह भी पढ़ें: OMG! ‘ये है मोहब्बतें’ की टीम से जुड़ा ये नया एक्टर

अंकित ने कहा, "संगीत मेरा जुनून है। मुझे संगीत पसंद है और मेरी इच्छा है कि मैं अपनी आखिरी सांसे स्टेज पर ही लूं। मैं हमेशा खुद को स्टेज पर गाता हुआ देखना चाहता हूं।" गणेश उत्सव के मौके पर 32 वर्षीय अंकित ने शुक्रवार को 'बे पिंजरा' नामक गाना रिलीज किया।

अंकित ने कहा, "यह गाना मेरे लिए बहुत खास है। मैंने इसमें अपना दिल और अपनी आत्मा डाली है। यह गाना 'आपको खुद के पिंजरे से निकलने' का संदेश देता है।"

--आईएएनएस

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story