×

The Tonight Show Diljit Dosanjh : सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ डेब्यू करेंगे जिमी फॉलन के शो में

The Tonight Show Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ पहली बार जिमी फॉलन के द टुनाइट शो में नजर आएंगे, बॉलीवुड सेलेब्स ने दी दिलजीत को बधाई

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 12 Jun 2024 1:04 PM IST (Updated on: 12 Jun 2024 1:17 PM IST)
The Tonight Show Diljit Dosanjh
X

The Tonight Show Diljit Dosanjh

The Tonight Show Diljit Dosanjh: सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अपनी बेहतरीन एक्टिंग व गायकी की वजह से जाने जाते हैं। दिलजीत दोसांझ को चाहने वाले ना केवल भारत में ही मौजूद हैं, दुनिया भर में दिलजीत दोसांझ के चाहने वाले आपको मिल जाएंगे। दिलजीत दोसांझ हर रोज किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। इस समय दिलजीत दोसांझ सोशल मीडिया पर जिमी फॉलन (Jimmy Fallon Show)के शो द टुनाइट शो में डेब्यू कनरे की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं। पहली बार दिलजीत दोसांझ अंतराष्ट्रीय स्तर पर किसी शो का हिस्सा बनेंगे। जबसे दिलजीत दोसांझ का नाम सामने आया हैं। तबसे बॉलीवुड की सभी हस्तियाँ दिलजीत दोसांझ को बधाई दे रही हैं। जिसमें दिलजीत दोसांझ के साथ स्क्रीन साझा कर चुकी बॉलीवुड मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर (Diljit Dosanjh Kareena Kapoor) का भी नाम शामिल हैंं।

दिलजीत दोसांझ करेंगे जिमी फॉलन के शो में ( Diljit Dosanjh In Jimmy Fallon Tonight Show)-

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) पहली बार अंतराष्ट्रीय स्तर पर किसी शो का हिस्सा बनेंगे। दिलजीत दोसांझ ने द टुनाइट शो में इस हफ्ते के मेहमानों क स्क्रीनशॉट शेयर किया है। जिसमें उनके साथ एडी मर्फी और मैटी मैथेसन भी थे। उन्होंने अपने पोस्ट पर कैप्शन दिया,'' पंजाबी आ गए ओये (पंजाबी यहाँ हैं) इस हफ़्ते के मेहमान। @jimmyfallon @fallontonight @nbc भांगड़ा हूँ मेनस्ट्रीम पेना। प्रॉपर हॉलीवुड (sic)।" अभिनेता ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर पारंपरिक 'भांगड़ा' करने का इशारा दिया है।

करीना कपूर ने दी दिलजीत दोसांझ को बधाई (Kareena Kapoor Congratulations Diljit Dosanjh)-

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की इस उपलब्धि पर उनकी को-स्टार रह चुकी करीना कपूर ने उन्हें बधाई दी हैं। करीना कपूर ने दिलजीत दोसांझा के कमेंट बॉक्स में लिखा- उफ्फ इसके साथ ही दो हार्ट वाले इमोजी शेयर किए। तो वहीं नेहा धूपिया ने उन्हें GOAT कहा और नीरू बाजवा ने भी उनको बधाई दी। तो वहीं दिलजीत दोसांझ की इस उपलब्धि से उनके फैंस काफी ज्यादा खुश हैं और उनको बधाई दे रहे हैं।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story