×

लापता In बॉलीवुड: सुल्तान को किया था चैलेंज, इस एक्ट्रेस से था अफेयर

shalini
Published on: 24 May 2016 3:44 PM IST
लापता In बॉलीवुड: सुल्तान को किया था चैलेंज, इस एक्ट्रेस से था अफेयर
X

मुंबई: अक्सर लोगों को कहते सुना होगा कि डॉक्टर का बेटा डॉक्टर और हीरो का बेटा हीरो बनता है। लेकिन जरूरी तो नहीं कि बेटा भी उतना ही जाना जाए, जितने कि उसके पापा जाने जाते हैं हम बात कर रहे हैं राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर की। आज आर्य बब्बर का जन्मदिन है आर्य बब्बर ने करीब एक दर्जन बॉलीवुड फ़िल्में की हैं जबकि पंजाबी फिल्मों में इनकी खासा पहचान है।

मटरू की बिजली का मन मंडोला, रेडी, अबके बरस, गुरु, जेल, अजान, तीस मार खान जैसी फिल्मों में काम किया है। आर्य बब्बर को डेंजरस इश्क और जोकर दोनों में अच्छी तरह से करने में नाकाम में देखा गया था। लेकिन कुछ ही फिल्मों में काम करने के बाद मानो बॉलीवुड से उन्होंने किनारा ही कर लिया हो या यूं कहें कि फ़िल्में ही मिलना बंद हो गई हो। आर्य बब्बर बिग बॉस के सीजन 8 में मिनिषा लाम्बा के साथ अफेयर भी रह चुका है। आर्य बब्बर के जन्मदिन पर आपको मिलवाते हैं कुछ ऐसे ही एक्टर्स से, जो की बॉलीवुड के बड़े परदे से आजकल पूरी तरह गायब हो गए हैं-

कुणाल खेमू

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड में अपना करियर शुरु करने वाले कुणाल खेमू की शादी जाने माने हीरो सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान से हुई है। चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में उन्होंने राजा हिन्दुस्तानी और हम हैं राही प्यार के जैसी हिट फ़िल्में की हैं। इसके अलावा अपने फिल्मी करियर में कलयुग, ट्रैफिक सिग्नल, गो गोवा गॉन और गोलमाल-3 जैसी बेहतरीन फ़िल्में की हैं। कुछ समय पहले आई ‘भाग जॉनी भाग’ भी कुछ ख़ास कमल नहीं दिखा पाई। उसके बाद वह बॉलीवुड से गायब से हो गए हैं।

kunaal khemu कुणाल खेमू - फाइल फोटो

प्रतीक बब्बर

स्मिता पाटिल और राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत आमिर खान के अंडर बनी फिल्म ‘जाने तू या जाने न’ से किया था। इसके बाद उन्होंने इशक, दम मारो दम, धोबीघाट, एक दीवाना था और माई फ्रेंड पिंटो जैसी फ़िल्में की। लेकिन ये फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई 2015 में आई फिल्म इशक के बाद प्रतीक बब्बर फिल्मी परदे से गायब हो गए और मीडिया में भी उनकी किसी अपकमिंग फिल्म की दूर-दूर तक चर्चा नहीं है।

prateek babbar प्रतीक बब्बर - फाइल फोटो

महाक्षय चक्रवर्ती

महाक्षय चक्रवर्ती ने अपना फ़िल्मी डेब्यू 'मिमोह' के रूप में 2008 की फ़िल्म जिमी से किया था, जिसमें इन्होंने एक डीजे का किरदार निभाया था। जिसको एक हत्यारा मान लिया जाता है और इसी कड़ी में वो अपराध की दुनिया से जुड़ जाता है। इसके बाद महाक्षय चक्रवर्ती ने द मर्डरर, हांटेड 3डी, लूट और एनिमी जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन ख़ास सफलता न मिलने की वजह से इन्होंने भी बॉलीवुड से किनारा कर लिया। तब से लेकर अभी तक इनकी किसी अपकमिंग फिल्म की कोई चर्चा नहीं है। बता दें कि महाक्षय चक्रवर्ती जाने माने स्टार मिथुन चक्रवर्ती के बेटे हैं।

mahaakshay chakraborty महाक्षय चक्रवर्ती - फाइल फोटो

उदय चोपड़ा

उदय चोपड़ा सिनेमा जगत के सबसे मशहूर डायरेक्टर यश चोपड़ा के बेटे और जाने माने प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा के भाई हैं। इन्होंनेअपनी जिंदगी में कई फ़िल्में की जिनमें धूम 1,2,3 तीनों शामिल हैं इसके अलावा मोहब्बतें, नील एंड निक्की, मुझसे दोस्ती करोगे, प्यार इम्पॉसिबल और मेरे यार की शादी है जैसी फ़िल्में की है। इनकी इतनी सारी फिल्मों में मेरे यार की शादी के अलावा किसी भी फिल्म में इनके अभिनय को ख़ास नहीं पसंद किया गया। अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भले ही ये मीडिया में चर्चा में बने रहते हैं। लेकिन हीरो के तौर पर इनको लोग लगभग भूल ही गए हैं।

uday chopda उदय चोपड़ा - फाइल फोटो



shalini

shalini

Next Story