×

मोदी से इंटरव्यू के बाद भी वोट देने नही पहुंचा ये अभिनेता

रिपोर्टर ने अक्षय से पूछा था, पोलिंग बूथ पर गैरमौजूदगी के चलते आपको सोशल मीडिया पर जो क्रिटिसिज्म मिल रहा है उस पर क्या कहेंगे?

Vidushi Mishra
Published on: 1 May 2019 5:22 PM IST
मोदी से इंटरव्यू के बाद भी वोट देने नही पहुंचा ये अभिनेता
X

मुम्बई: 29 मई को मुंबई में वोट डाले जा रहे थे। आम आदमियों के साथ-साथ फिल्मी सितारों की भी तस्वीरें देखने को मिल रही थीं। लेकिन एक चेहरा ऐसा था जो पूरे दिन कहीं नजर आया।

यह भी देखे: ‘इश्क दी चाशनी’ मे जलेबी से खेलती दिखी कटरीना

हर किसी को 'देशभक्ति के ब्रांड अंबेसडर' अक्षय कुमार की तस्वीर का इंतजार था। लेकिन उनकी तस्वीर नहीं आई। क्योंकि उनके पास कनाडा की नागरिकता है। अब इस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी गर्मागर्मी झेलनी पड़ी।

ये बात अक्षय कुमार को बेहद बुरी लगी। उन्होंने इस बारे में कोई ट्वीट तो नहीं किया। लेकिन एक इवेंट के दौरान रिपोर्टर ने जब इस बारे में सवाल किया। तो अक्षय ने इस अंदाज में जवाब दिया, कि उनका गुस्सा साफ जाहिर हुआ।

रिपोर्टर ने अक्षय से कहा, पोलिंग बूथ पर गैरमौजूदगी के चलते आपको सोशल मीडिया पर जो क्रिटिसिज्म मिल रहा है उस पर क्या कहेंगे?

यह भी देखे: लन्दन : विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को 50 हफ्तों की कैद

इसके जवाब में अक्षय पहले तो हंसे फिर 'चलिए बेटा' कहकर वहां से निकल गए। इसके बाद वह अपने पास खड़े शख्स को कुछ कहते नजर आए। अक्षय कुमार का ये रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर मौजूद लोगों को नया मसाला दे रहा है।

सोमवार 29 मई को ट्विंकल खन्ना पोलिंग बूथ पर नजर आई थीं। वह अकेली थीं जब मीडिया वालों ने उनकी तस्वीरें लेने की कोशिश की तो वह भड़क गई थीं। शायद उन्होंने उस वक्त अक्षय से जुड़े किसी सवाल को टालने के लिए ऐसा किया हो।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story