×

इस एक्टर का है एक सपना, दीपिका पादुकोण से चाहता है मिलना

Manali Rastogi
Published on: 21 Jun 2018 3:48 PM IST
इस एक्टर का है एक सपना, दीपिका पादुकोण से चाहता है मिलना
X

मुंबई: अभिनेता गौरव सरीन बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को बहुत पसंद करते हैं और उनसे मुलाकात उनके सपनों में से एक है। गौरव स्टार प्लस के शो 'कृष्णा चली लंदन' में राधे का किरदार निभा रहे हैं। शो में वह अपनी ऑन स्क्रीन पत्नी कृष्णा (मेघा चक्रवर्ती) का प्यार हासिल करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: OMG! इन सेलेब्रिटीज का करियर डूबने से बचा चुके हैं सलमान खान, यहां देखें पूरी लिस्ट

वास्तविक जीवन में वह किसे पसंद करते हैं, इस पर गौरव ने एक बयान में कहा, "मैं वास्तव में दीपिका को एक कलाकार और एक इंसान के रूप में पसंद करता हूं। वह हर एक भूमिका में स्क्रीन पर सुंदर दिखती हैं। शो में जैसा मेरे किरदार को कृष्णा से पहली नजर में प्यार हो जाता है वैसे ही मुझे दीपिका के साथ पहली नजर का प्यार है।"

यह भी पढ़ें: इस दिन रिलीज होगी प्रियंका चोपड़ा के जीवन पर आधारित किताब ‘अनफिनिश्ड’

उन्होंने कहा, "मैंने उनकी पहली फिल्म ओम शांति ओम से लेकर सारी फिल्में देखी हैं और तब से उनसे मुलाकात मेरा सपना है। वह एक मजबूत और आकर्षण शख्सियत हैं और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं।"

--आईएएनएस

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story