×

देखो आलिया! इस ACTRESS ने भी कर दी तुम्हारे BF रणबीर की बुराई !

Charu Khare
Published on: 17 Jun 2018 11:47 AM IST
देखो आलिया! इस ACTRESS ने भी कर दी तुम्हारे BF रणबीर की बुराई !
X

मुंबई : अपनी दूसरी हिंदी फिल्म 'संजू' की रिलीज की तैयारी में जुटीं अभिनेत्री करिश्मा तन्ना ने कहा कि फिल्म में सह-कलाकार रणबीर कपूर के साथ काम करना अद्भुत था और वह पूरी तरह से बिगड़ैल बच्चे की तरह हैं। रणबीर के बारे में पूछे गए एक सवाल पर करिश्मा ने बताया, "वह अद्भुत, पूरी तरह से पेशेवर और बिगड़ैल बच्चे हैं। वह सेट पर बहुत मजे करते हैं। उनके पास बहुत अच्छा ह्यूमर है, वह अच्छे तरीके से बात करते हैं और उनके साथ काम करना अच्छा रहा।"

Image result for ranbirkapoor karishma tanna'संजू' का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है और फिल्म में सोनम कपूर, विक्की कौशल और अनुष्का शर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं हैं। फिल्म 29 जून को रिलीज होगी।

Related imageकरिश्मा फिल्में हासिल करने की कोई जल्दबाजी नहीं है।

Image result for ranbirkapoor karishma tannaउन्होंने कहा, "मेरे पास कई फिल्मों के ऑफर आए थे, लेकिन उनकी कहानी दमदार नहीं थी, इसलिए मैं वैसी फिल्में नहीं करना चाहूंगी।"

Charu Khare

Charu Khare

Next Story