×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

प्लास्टिक बैन पर बोलीं ये एक्ट्रेस, कहा- ऐसे न मनाएं गणेश चतुर्थी

Charu Khare
Published on: 18 July 2018 9:19 AM IST
प्लास्टिक बैन पर बोलीं ये एक्ट्रेस, कहा- ऐसे न मनाएं गणेश चतुर्थी
X

मुंबई : गणेश चतुर्थी का त्योहार सितंबर में मनाया जाता है। वहीं अभिनेत्री और संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सद्भावना दूत दीया मिर्जा चाहती हैं कि लोग प्लास्टिक का प्रयोग करना छोड़ दें। दीया ने मंगलवार को मुंबई के नेताओं के लिए एक ट्वीट किया कि वे पंडालों से प्लास्टिक को दूर करने में योगदान दें।

Image result for dia mirzaउन्होंने लिखा, "इस वर्ष जब हम गणेश उत्सव के बारे में विचार कर रहे हैं, तो यह देखना अविश्वसनीय होगा कि हमारे सांसद, विधायकों और नेताओं ने स्वच्छ भारत के लिए प्लास्टिक और प्लास्टर ऑफ पेरिस के बिना अपनी एकजुटता कैसे पेश करेंगे।"

Image result for dia mirzaस्वच्छ और हरे वातावरण के लिए काम करने वाले एक संगठन की कार्यकर्ता दीया ने इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) पर दिल्ली में जागरूकता कार्यक्रम 'बीट प्लास्टिक पोल्यूशन' की मेजबानी की थी।

Image result for dia mirza



\
Charu Khare

Charu Khare

Next Story