×

सोनम के बाद इस ACTRESS ने रचाई शादी, PHOTOS देख बोल उठेंगे-'वाह'

Charu Khare
Published on: 30 Jun 2018 4:09 PM IST
सोनम के बाद इस ACTRESS ने रचाई शादी, PHOTOS देख बोल उठेंगे-वाह
X

मुंबई : फिल्म 'मसान' की अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने गोवा में एक निजी समाारोह में रैपर चैतन्य शर्मा उर्फ स्लोचिता से शादी कर ली है। जोड़े ने गोवा में एक रिसॉर्ट में पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ शादी की। शादी में करीबी रिश्तेदार और मित्र शामिल हुए। Shweta Tripathi tied the knot with rapper boyfriend Chaitnya Sharmaइस नवविवाहित जोड़े ने संयुक्त बयान में कहा, "यह सुनिश्चित करने के लिए कि स्वर्ग हमें जीवनभर साथ रखे, हमने करीबी लोगों की मौजूदगी में अग्नि के सात फेरे लिए। इससे बेहतर कुछ और नहीं हो सकता था।"

Shweta Tripathi tied the knot with rapper boyfriend Chaitnya Sharmaवेडिंग थीम को देविका नारायण ने डिजाइन किया था।

Shweta Tripathi tied the knot with rapper boyfriend Chaitnya Sharmaइस जोड़े ने शनिवार को पूल और पजामा पार्टी रखी है।

Shweta Tripathi tied the knot with rapper boyfriend Chaitnya Sharmaश्वेता वेब सीरीज 'मिर्जापुर' और फिल्म 'कार्गो' में नजर आएंगी और चैतन्य फिल्मकार जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे

Shweta Tripathi tied the knot with rapper boyfriend Chaitnya Sharma

Shweta Tripathi tied the knot with rapper boyfriend Chaitnya Sharma

Charu Khare

Charu Khare

Next Story