TRENDING TAGS :
सोनम के बाद इस ACTRESS ने रचाई शादी, PHOTOS देख बोल उठेंगे-'वाह'
मुंबई : फिल्म 'मसान' की अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने गोवा में एक निजी समाारोह में रैपर चैतन्य शर्मा उर्फ स्लोचिता से शादी कर ली है। जोड़े ने गोवा में एक रिसॉर्ट में पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ शादी की। शादी में करीबी रिश्तेदार और मित्र शामिल हुए। इस नवविवाहित जोड़े ने संयुक्त बयान में कहा, "यह सुनिश्चित करने के लिए कि स्वर्ग हमें जीवनभर साथ रखे, हमने करीबी लोगों की मौजूदगी में अग्नि के सात फेरे लिए। इससे बेहतर कुछ और नहीं हो सकता था।"
वेडिंग थीम को देविका नारायण ने डिजाइन किया था।
इस जोड़े ने शनिवार को पूल और पजामा पार्टी रखी है।
श्वेता वेब सीरीज 'मिर्जापुर' और फिल्म 'कार्गो' में नजर आएंगी और चैतन्य फिल्मकार जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे
Next Story