×

हो गया खुलासा: इस दिन दुनियाभर में रिलीज होगी 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान'

Manali Rastogi
Published on: 17 Sept 2018 2:01 PM IST
हो गया खुलासा: इस दिन दुनियाभर में रिलीज होगी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान
X

मुंबई: सुपरस्टार अमिताभ बच्चन व आमिर खान अभिनीत फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' आठ नवंबर को रिलीज के लिए तैयार है। एक्शन फिल्म का लोगो सोमवार को जारी किया गया। इस फिल्म में कटरीना कैफ व फातिमा सना शेख भी हैं।

यशराज फिल्म प्रोडक्शन के तहत इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है। यह फिल्म 1839 के एक उपन्यास 'कंफेशंस ऑफ ए ठग' पर आधारित है। फिल्म को माल्टा व राजस्थान के रमणीय जगहों पर फिल्माया गया है।

फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को डिजिटल रूप में आईमैक्स फॉर्मेट में बनाया गया है। यह इस फॉर्मेट में पांचवीं भारतीय फिल्म है। इससे पहले 'धूम 3', 'बैंग बैंग', 'बाहुबली 2' व 'पद्मावत' को आईमैक्स फॉर्मेट का रूप दिया गया।

--आईएएनएस

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story