×

शाहरुख की सेल्फी में उनसे ज्यादा पॉपुलर हो गई यह लड़की, मिल रहे शादी के कई प्रपोजल

By
Published on: 2 Feb 2017 4:29 PM IST
शाहरुख की सेल्फी में उनसे ज्यादा पॉपुलर हो गई यह लड़की, मिल रहे शादी के कई प्रपोजल
X

मुंबई: हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' रिलीज हो चुकी है। फिल्म 'रईस' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के होने की वजह से इसका कई जगहों पर विरोध भी किया गया। जिसके चलते शाहरुख खान को अकेले ही इसका प्रमोशन करना पड़ा। शाहरुख खान 'रईस' के प्रमोशन के लिए जगह-जगह जाकर इसका प्रमोशन किए और वहां पर फैंस के साथ सेल्फी भी खींची। बता दें कि शाहरुख सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहते हैं। अपने प्रमोशन की एक सेल्फी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर कर दी, पर हैरानी की बात तो यह है कि इस सेल्फी में शाहरुख से ज्यादा सेल्फी में आने वाली एक लड़की के बारे में लोग बात कर रहे हैं।

दरअसल शाहरुख अपनी नई फिल्म 'रईस' की प्रमोशन के लिए पुणे की सिम्बिओसिस यूनिवर्सिटी में गए थे। वहां पर उन्होंने अपनी फैंस के साथ एक सेल्फी ली। शाहरुख खान के साथ इस सेल्फी में वैसे तो कई लड़कियां हैं, पर एक लड़की कुछ ज्यादा ही हाईलाइट हो गई। लोग शाहरुख से ज्यादा उसके बारे में बात कर रहे हैं। एक तरह से वह सनसनी की तरह वायरल हो रही है। लोग उसके बारे में जानने के लिए भी काफी एक्साइटेड हैं।

आगे की स्लाइड में जानिए कौन है यह मिस्ट्री गर्ल

शाहरुख के फोटो में होते हुए उनसे ज्यादा पॉपुलर हो रही यह लड़की साइमा हुसैन है। साइमा 21 साल की है और वह सिम्बिओसिस यूनिवर्सिटी में डिजाइनिंग की थर्ड ईयर की स्टूडेंट है। वह श्रीनगर की रहने वाली है। हद तो तब हो गई, जब शाहरुख के फेसबुक पोस्ट में कमेंट करते हुए कुछ यूजर्स ने साइमा को शादी का प्रपोजल तक दे दिया। साइमा को खुद ही अपनी फ्रेंड्स से पता चला कि वह इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं। पहले तो उन्हें बिलीव नहीं हुआ पर जब लोग उन्हें कॉल और मैसेजेस करने लगे, तो वह शॉक रह गई। साइमा काफी खुश भी हैं कि वह शाहरुख खान की सेल्फी में वायरल हो गई हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए साइमा हुसैन की और भी खूबसूरत फोटोज

आगे की स्लाइड में देखिए साइमा हुसैन की और भी खूबसूरत फोटोज

आगे की स्लाइड में देखिए साइमा हुसैन की और भी खूबसूरत फोटोज

आगे की स्लाइड में देखिए साइमा हुसैन की और भी खूबसूरत फोटोज

आगे की स्लाइड में देखिए साइमा हुसैन की और भी खूबसूरत फोटोज



Next Story