TRENDING TAGS :
यही सही समय है, ‘द ताशकंद फाइल्स’ की रिलीज का: विवेक अग्निहोत्री
यह फिल्म इस साल लोकसभा चुनाव से पहले आई राजनीतिक फिल्मों ‘‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’’, ‘‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’’ और ‘‘ठाकरे’’ की श्रृंखला में नयी फिल्म है।
नयी दिल्ली: फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमयी मौत पर आधारित फिल्म ‘‘द ताशकंद फाइल्स’’ रिलीज होने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को जनता के सामने पेश करने का यह सही समय है।
ये भी देखें:पेंटागन ने ट्रंप की सीमा दीवार के लिए एक अरब डॉलर की राशि को दी मंजूरी
यह फिल्म इस साल लोकसभा चुनाव से पहले आई राजनीतिक फिल्मों ‘‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’’, ‘‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’’ और ‘‘ठाकरे’’ की श्रृंखला में नयी फिल्म है।
ये भी देखें:एपल की नई सेवा “समाचार का नेटफिलक्स”,जानिए क्या है यें?
यह पूछे जाने पर कि क्या फिल्म को जानबूझकर लोकसभा चुनावों के समय रिलीज किया जा रहा है, इस पर अग्निहोत्री ने कहा, ‘‘हां, इसलिए हमने फिल्म को अब रिलीज करने का फैसला किया। क्या यह अपराध है? जब मैं यह कहता हूं तो ईमानदारी से कहता हूं क्योंकि जनता का मूड अभी इस मुद्दे से जुड़ा हुआ है। हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा भारतीय यह फिल्म देखें।’’
वह ‘‘द ताशकंद फाइल्स’’ का ट्रेलर जारी होने के एक कार्यक्रम से इतर बोल रहे थे।
(भाषा)