TRENDING TAGS :
तो ये है श्रद्धा की ख़ुशी का राज! बोलीं- संगीत में पहले से ही है करियर
मुंबई: 'सब तेरा' और 'फिर भी तुमको चाहूंगा' जैसे गाने गा चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर खुश हैं कि अभिनय के अलावा उनका करियर संगीत में भी है। श्रद्धा का मानना है कि वह अपने गीतों के लिए सकारात्मक समीक्षाओं की आभारी हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे मिले प्यार के लिए आभारी हूं। मुझे लगता है कि मेरा पहले से ही संगीत में करियर भी है।'
श्रद्धा कपूर ने आगे कहा, 'इनमें से एक चुनने की आवश्यकता नहीं है। मुझे दोनों ही पसंद हैं।"
गौरतलब है, कि 'आशिकी 2', 'एक विलेन' और 'हॉफ गर्लफ्रेंड' जैसी फिल्मों में मोहित सूरी के साथ काम कर चुकीं श्रद्धा ने बताया, कि 'उनके साथ काम करना हमेशा खास रहा है।' श्रद्धा कपूर अब आगामी फिल्म 'साहो' में दिखेंगी।
आईएएनएस
Next Story