×

...जब ग्लासगो में अमिताभ को सलमान समझ बैठा शख्स

Manali Rastogi
Published on: 28 Jun 2018 11:33 AM IST
...जब ग्लासगो में अमिताभ को सलमान समझ बैठा शख्स
X

ग्लासगो: स्काटलैंड के ग्लासगो में फिल्म 'बदला' की शूटिंग के लिए पहुंचे महानायक अमिताभ बच्चन को एक शख्स ने सलमान खान समझ लिया।



अमिताभ ने ट्वीट कर कहा, "मैं ग्लासगो की सड़क पर चहलकदमी कर रहा था कि तभी मेरे पास एक कार आकर रुकी और उसमें बैठा शख्स चिल्लाया, 'हे सलमान खान, कैसे हो।"

सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित 'बदला' में तापसी पन्नू भी है।

--आईएएनएस



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story