×

WHAT! इस फैसले ने चित्रांगदा के करियर को पहुंचाया नुकसान, किये और बड़े खुलासे

Charu Khare
Published on: 20 March 2018 12:57 PM IST
WHAT! इस फैसले ने चित्रांगदा के करियर को पहुंचाया नुकसान, किये और बड़े खुलासे
X

नई दिल्ली: फिल्म 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' से अपना फिल्मी सफर शुरू करने वाली अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह का कहना है कि विराम (ब्रेक) लेने की वजह से उनके करियर पर काफी असर पड़ा।

Image result for chitrangada singhअपने अभिनय क्षमता से दर्शकों को प्रभावित करने वाली चित्रांगदा बहुत आगे नहीं जा सकीं। यह पूछे जाने पर कि वह किस वजह से आगे नहीं बढ़ सकीं, चित्रांगदा ने कहा, "मुझे लगता है कि ब्रेक लेने की वजह से मेरे करियर को नुकसान हुआ।"

Related imageउन्होंने कहा, "मैंने जब शुरुआत की थी तो मेरे जीवन में ऐसे मोड़ आए जहां मेरी प्राथमिकताएं बदल गईं। मैंने फिल्मों में आगाज किया और फिर चार साल का ब्रेक लिया। मैं फिर वापस आई और फिर मैंने दो साल का ब्रेक लिया।"

Image result for chitrangada singhचित्रांगदा ने कहा, "फिल्म उद्योग में जब आपको मौके मिल रहे हों और उस समय आप मौजूद नहीं हों तो निश्चित रूप से आपके करियर पर असर पड़ेगा। मेरे साथ भी यही हुआ। वह गोल्फ खिलाड़ी ज्योति रंधावा की पूर्व पत्नी हैं।

Image result for chitrangada singhसाल 2003 में फिल्मी सफर का आगाज करने वाली चित्रांगदा ने 'सॉरी भाई', 'देसी बॉयज', 'ये साली जिंदगी' और 'गब्बर इज बैक' में भी काम किया है। उनका कहना है कि शायद उन्होंने फिल्मी दुनिया का चमकता सितारा बनने के लिए भरपूर प्रयास नहीं किया।

Image result for chitrangada singhउन्होंने कहा कि काम मिलने के लिए सिर्फ प्रतिभाशाली होना काफी नहीं है, बल्कि सही समय पर मौजूद होना भी जरूरी है। चित्रांगदा को ज्यादातर गंभीर व संजीदा किस्म की भूमिकाओं में देखा गया है। उनके मुताबिक, जी टीवी के शो 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स' में जहां वह निर्णायकों में से एक हैं, दर्शकों को उनका वास्तविक रूप देखने को मिलेगा।

Image result for chitrangada singhअभिनेत्री ने कहा कि ज्यादातर फिल्म निर्देशक उनके पास ऐसी भूमिकाएं लेकर आए जो महिला प्रधान थीं या फिर मजबूत बौद्धिक क्षमता वाली महिला का किरदार दिया, जैसे कि वह आम हिंदी फिल्मों की हिरोइन जैसी भूमिकाएं निभाना ही नहीं चाहतीं।

Image result for chitrangada singhचित्रांगदा ने कहा, "मैं एक अभिनेत्री हूं, मैं हर किरदार निभा सकती हूं। मैं उतनी ही सामान्य और हंसमुख हूं, जितना कि एक आम लड़की होती है।"

Image result for chitrangada singhउन्होंने कहा कि उन्हें नृत्य करना पसंद है, जो पर्दे पर गढ़ी उनकी छवि से एकदम अलग है। अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने तीन साल तक कथक सीखा है और उन्हें फिल्म में मात्र एक आइटम गीत पर डांस करने का मौका मिला। फिर उन्हें ऐसा कोई मौका नहीं मिला। उन्होंने चीजें बदलने की उम्मीद जताई है।

Image result for chitrangada singhचित्रांगदा की आने वाली फिल्मों में 'बाजार' और 'साहब, बीवी और गैंगस्टर-3' शामिल हैं।



Charu Khare

Charu Khare

Next Story