TRENDING TAGS :
IND VS PAK TV SHOWS: भारत की फिल्मों और शोज की कॉपी है ये पाकिस्तानी टीवी सीरीज, हुबहू है कहानी
IND VS PAK TV SHOWS : एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ऐसे कई शो और फिल्में हैं जिनकी कहानी एक जैसी है। हालांकि इन्हें सिर्फ एक भाषा से दूसरी भाषा में नहीं बल्कि भारत से पाकिस्तान में भी कॉपी किया गया है।
IND VS PAK TV SHOWS :एंटरटेनमेंट की दुनिया में अक्सर एक फिल्म को दूसरे इंडस्ट्री के द्वारा कॉपी करने एक शो को दूसरे इंडस्ट्री के द्वारा कॉपी करने के मामले लगातार सामने आते रहते हैं। किसी न किसी फिल्म या शो को लेकर कोई ना कोई दावा किया जाता रहता है। फिल्मों और शो की यह कॉपी सिर्फ भारत के भारत में ही नहीं बल्कि भारत से पाकिस्तान में भी होती है। कई मर्तबा इस बारे में चर्चा निकल चुकी है कि भारत के किसी टीवी शो या फिर फिल्म को पाकिस्तानी टीवी शो या फिल्म में दिखाया जा रहा है। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर किस शो को कहां पर किस तरह से कॉपी किया गया है।
जुदाई
अनिल कपूर श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर की फिल्म जुदाई जिसे तेलुगू फिल्म की कहानी पर रीमिक्स के तौर पर बनाया गया था इसे पाकिस्तान के शो मोहब्बत तुझे अलविदा में दिखाया गया है। यह शो सीरीज में फिल्माया गया है जिनके अलग-अलग एपिसोड है।
अकेले हम अकेले तुम
आमिर खान और मनीषा कोइराला का यह फैमिली ड्रामा लोगों को बहुत पसंद आया था। पड़ोसी देश भी इससे प्रेरित हुआ और यहां पर बनाई गई सीरीज कोई नहीं अपना इसी फिल्म की कहानी पर आधारित है।
सारा भाई वर्सेज सारा भाई
भारतीय फिल्मों की तरह लोकप्रिय शो साराभाई वर्सेस साराभाई को भी पाकिस्तानी टीवी शो ने कॉपी किया है। यहां आने वाले चना जोर गरम नामक एक शो को इसी सीरियल से कॉपी कर बनाया गया है।
अर्थ
महेश भट्ट की फिल्म अर्थ से कॉपी कर बनाई गई अर्थ डेस्टिनेशन को पाकिस्तान में फिल्माया गया है। इसकी कहानी बिल्कुल खूब बनाई गई है हालांकि इसके लिए निर्देशक ने मूल निर्देशक को श्रेय भी दिया है।
बर्फी
रणबीर कपूर की फिल्म बर्फी से प्रेरित होकर पाकिस्तान सीरीज नाजो को बनाया गया है। जिस तरह से बर्फी में प्रियंका चोपड़ा का किरदार दिखाया गया है नाजो का किरदार बिल्कुल उसकी तरह ही है।
दामिनी
राजकुमार संतोषी की फेमस फिल्म दामिनी की भी कॉपी पाकिस्तान में गाल के नाम से बनाई गई है। इस सीरीज को वहां पर बहुत पसंद किया गया है।
डीडीएलजे
डीडीएलजे भारत की सबसे प्रसिद्ध फिल्मों में से एक है जिसे लोग अभी भी पसंद करते हैं। करण जौहर की इस फिल्म की भी पाकिस्तान में कॉपी बनाई गई है। वहां पर इसका नाम दिल बंजारा रखा गया है।