TRENDING TAGS :
IFFI 2020: इन तीन फिल्मों को मिली जगह, जानिए ऐसा क्या है इनमें
IFFI का 51वां महोत्सव गोवा में 16 से 24 जनवरी तक आयोजित किया गया गया है। 2020 में फिल्म निर्माता तथा निदेशक मनमोहन का निधन हो गया था। ऐसे में उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए IFFI में महापात्र द्वारा निर्देशित उनकी आखिरी फिल्म 'भिजा माटी र स्वर्ग' को दर्शाया जाएगा।
भुवनेश्वर: गोवा में International Film Festival of India 2020 (IFFI) का 51वां महोत्सव की तैयारी तेजी से हो रही है। इस महोत्सव में देश की बड़ी से बड़ी फिल्मों को अवॉर्ड से नवाजा जाता है। वहीं, इस साल के महोत्सव में ओड़िशा के सिनेमा जगत की तीन महत्वपूर्ण फिल्मों को अहम स्थान मिला है, जिसकी वजह से ओड़िआ फिल्म जगत में खुशी की हर दौड़ पड़ी है। बता दें कि 2020 में फिल्म निर्माता तथा निदेशक मनमोहन का निधन हो गया था। इस महोत्सव में उन्हें श्रद्धांजली के रूप में उनकी फिल्म 'भिजा माटी र स्वर्ग' को प्रदर्शित किया जाएगा।
IFFI में स्व. मनमोहन को दी जाएगी श्रद्धांजलि
जानकारी के मुताबिक, International Film Festival of India 2020 (IFFI) का 51वां महोत्सव गोवा में 16 से 24 जनवरी तक आयोजित किया गया गया है। 2020 में फिल्म निर्माता तथा निदेशक मनमोहन का निधन हो गया था। ऐसे में उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए IFFI में महापात्र द्वारा निर्देशित उनकी आखिरी फिल्म 'भिजा माटी र स्वर्ग' को दर्शाया जाएगा। राष्ट्रीय सिनेमा अवार्ड से 8 बार अवॉर्ड से नवाजे जा चुके मनमोहन को बारत सरकार द्वारा पद्मश्री सम्मान से भी सम्मानित किये जा चुके थे। बता दें कि 'भिजा माटी र स्वर्ग' के लिए उन्हें श्रेष्ठ निदेशक का भी सम्मान मिला था।
यह भी पढ़ें... Bigg Boss 14: घर से बाहर हुईं जैस्मिन भसीन! सलमान का ऐसा था रिएक्शन
इन दो फिल्मों को भी किया जाएगा प्रदर्शित
बता दें कि IFFI महोत्सव में फिल्म निर्माता तथा निदेशक मनमोहन के अलावा स्व. विजय महांति सदाबहार को सम्मान देते हुए फिल्म चिलिका तीरे प्रदर्शित किया जाएगा। वहीं, अजित दास की फिल्म तारा को प्रदर्शित किया जाएगा। सिनेमा एवं मंच नाटक के क्षेत्र में प्रसिद्धि हासिल करने वाले अजित दास अभिनय एवं निर्देशन दोनों ही क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनायी थी।
श्रेष्ठ फिल्म में से एक है 'तारा'
बताते चलें कि ओड़िआ फिल्म 'तारा' अजित की श्रेष्ठ फिल्म में से एक है। इस फिल्म की अभिनेत्री विजया जेना ने किया था। वहीं, 'चिलिका तीरे', विजय महांति की सबसे पहली फिल्म थी। जानकारी के मुताबिक, IFFI महोत्सव में तीन ओडिआ फिल्म के प्रदर्शित किया जाएगा। इस खबर से ओडिशा सिनेमा जगत फूले ना समा रही है।
ये भी पढ़ें: फियरलेस नाडिया: भारतीय सिनेमा में पुरुषों के वर्चस्वर को दी चुनौती, जानिए कहानी
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।