×

Tiger 3 Trailer: सलमान खान पर भारी पड़ने वाली हैं कैटरीना कैफ, यकीन नहीं तो खुद देखें ये तस्वीर

Tiger 3 Trailer: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर अपने फैंस का मनोरंजन करने के लिए कमर कस चुके हैं। इन दिनों चारों ओर बस उनकी फिल्म "टाइगर 3" की चर्चा हो रही है।

Shivani Tiwari
Written By Shivani Tiwari
Published on: 7 Oct 2023 4:07 PM IST
Tiger 3 Trailer: सलमान खान पर भारी पड़ने वाली हैं कैटरीना कैफ, यकीन नहीं तो खुद देखें ये तस्वीर
X

Tiger 3 Trailer: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर अपने फैंस का मनोरंजन करने के लिए कमर कस चुके हैं। इन दिनों चारों ओर बस उनकी फिल्म "टाइगर 3" की चर्चा हो रही है। हर कोई बेसब्री से 16 अक्टूबर का इंतजार कर रहा है, क्योंकि यही वो खास दिन है जब "टाइगर 3" की पहली झलक दर्शकों के सामने आएगी। जी हां!! मतलब की "टाइगर 3" का ट्रेलर आने वाली 16 तारीख को लॉन्च होने जा रहा है, जिसके लिए दर्शक हद से ज्यादा उत्साहित हैं।

सलमान खान पर भारी पड़ेंगी कैटरीना कैफ

सुपरस्टार सलमान खान की इस फिल्म से दर्शकों और फैंस को काफी उम्मीदें हैं, जिस हिसाब से अभी से ही फिल्म को लेकर बज देखने को मिल रहा है, उसके मुताबिक फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है। वहीं इसी बीच फिल्म से एक तस्वीर लीक हुई है, हालांकि ये तस्वीर सलमान खान की नहीं, बल्कि कैटरीना कैफ की है, जो फिल्म में जोया का किरदार निभा रहीं हैं। इस तस्वीर को देख कर यही कयास लग रहें हैं कि इस बार फिल्म में सलमान खान पर कैटरीना कैफ भारी पड़ने वाली हैं।



एक्शन अवतार में नजर आईं कैटरीना कैफ

"टाइगर 3" से कैटरीना कैफ की जो तस्वीर लीक हुई है और इंटरनेट पर वायरल हो रही है, उसमें कैटरीना कैफ का बेहद ही धमाकेदार एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है। उनका खतरनाक स्टंट देख तो आप यकीन ही नहीं कर पाएंगे, कि ये कैटरीना कैफ हैं। वैसे तो इस फोटो में कैटरीना कैफ का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन यूजर्स का कहना है कि ये कैटरीना कैफ ही हैं। दरअसल एक्ट्रेस फोटो में चलती बाइक से एक्शन करते दिख रहीं हैं, ऐसा स्टंट शायद ही अबतक बॉलीवुड की किसी एक्ट्रेस ने किया होगा। "टाइगर 3" के मेकर्स पहले ही ऐलान कर चुके थे कि इस बार फिल्म में दोगुना एक्शन देखने को मिलेगा, वहीं ये तस्वीर देखकर तो साफ है कि फिल्म "टाइगर 3" एक्शन और ड्रामा का फुल पैकेज होने वाली है। कैटरीना की इस तस्वीर ने दर्शकों को और अधिक उतावला कर दिया है।



इस दिन थिएटर में रिलीज हो रही फिल्म

सलमान खान के साथ इस फ़िल्म में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी लीड रोल में हैं, वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार किंग खान इस फिल्म में कैमियो करते दिखाई देंगे। शाहरुख खान के कैमियो लिए दर्शक और अधिक एक्साइटेड हैं। सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म "टाइगर 3" दिवाली के मौके पर रिलीज होने को तैयार है। डायरेक्टर मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगु में भी रिलीज की जायेगी।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story