×

OMG: 'बागी-2' के लिए इस हद तक गुजरने वाले हैं एक्टर टाइगर श्रॉफ

By
Published on: 19 Sept 2017 9:05 AM IST
OMG: बागी-2 के लिए इस हद तक गुजरने वाले हैं एक्टर टाइगर श्रॉफ
X

मुंबई: अभिनेता टाइगर श्रॉफ आगामी फिल्म 'बागी-2' में करीब सिर मुंडवाए लुक में नजर आएंगे। एक बयान के मुताबिक, टाइगर दो लुक में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: ये हैं टाइगर श्रॉफ के सबसे बड़े आइडल, जमकर की तारीफ, कहा- नहीं बन सकता उन जैसा ‘बिंदास’

मई में रिलीज हुए फिल्म के पहले पोस्टर में टाइगर का पहला लुक जारी हुआ था। पहले पोस्टर में अभिनेता राइफल पकड़े हुए शानदार बॉडी में नजर आए थे।

दूसरा पोस्टर जारी होना अभी बाकी है।

यह भी पढ़ें: OMG: एक बार फिर ऐसी बोल्ड फोटो के चलते लाइमलाइट में आ गई है जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा

फॉक्स स्टार स्टूडियोज की पेशकश इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला के बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तले हो रहा है। इसका निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: पूरा हुआ ‘टाइगर जिंदा है’ का अबू धाबी शेड्यूल, सलमान ने ट्वीट कर दी जानकारी

फिल्म 'बागी-2' के 27 अप्रैल, 2018 को रिलीज होने की संभावना है।

-आईएएनएस



Next Story