×

टाइगर श्रॉफ को नहीं जमाने की परवाह, कहा- हां करता हूं दिशा से प्यार

Newstrack
Published on: 30 Jun 2016 12:34 PM IST
टाइगर श्रॉफ को नहीं जमाने की परवाह, कहा- हां करता हूं दिशा से प्यार
X

[nextpage title="next" ]

disha-patani1

मुंबई: प्यार को चाहे कितना भी छुपाए, वो दुनिया की नजरों में आ ही जाता है बी टाउन की बात करें तो यहां किसी ना किसी स्टार्स की लव स्टोरी सुनने को जरुर मिल जाती है। इसी कड़ी में आज कल टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की लव स्टोरी चर्चा में है। इन दिनों इनके बीच कुछ चल रहा है, लेकिन दोनों ने कभी भी खुले आम अपने रिश्ते को नहीं कबूला है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए दिशा के साथ रिश्ते पर क्या कहा टाइगर ने

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

tiger-disha

दोनों को अक्सर डिनर डेट पर देखा जाता है। हाल में दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री वाला पहला म्यूजिक वीडियो 'बेफिक्रा' रिलीज हुआ है। दोनों ही बेहतरीन डांसर हैं और ये बात इस वीडियो में साफ नजर आ रही है। दोनों ने गाने में 4-5 बार लिप-लॉक भी किया है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए कैसे एक्सेपट किया टाइगर ने अपने प्यार को

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

tiger-shroff

म्यूजिक वीडियो की लॉन्चिंग पर जब टाइगर और दिशा के लव अफेयर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- 'वे दिशा से बहुत प्यार करता हूं लेकिन एज ए फ्रेंड'। वे दोनों सिर्फ एक अच्छे दोस्त की तरह हैं और एक-दूसरे के साथ कई सालों से अच्छी बांडिंग हैं। दोनों साथ-साथ डांस करते हैं। जिम में भी मिलते हैं कभी-कभी। साथ में कई बार डिनर भी करते हैं।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए दिशा ने क्या कहा

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

disha--tigger

वही दिशा ने कहा- कि वे दोनों एक-दूसरे के साथ कम्फर्ट जोन में रहते हैं और बिल्कुल बच्चे की तरह हैं। साथ-साथ फुटबॉल और बॉस्केट बॉल खेलते हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए दिशा किस फिल्म से कर रही डेब्यू

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

tiger1

बता दें दिशा डायरेक्टर नीरज पांडे की फिल्म 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। उन्होंने पिछले महीने जैकी चैन के साथ 'कुंग फू योगा' की शूटिंग भी पूरी की है।

[/nextpage]



Newstrack

Newstrack

Next Story