×

टाइगर श्रॉफ ने खोली गर्लफ्रेंड की पोल, बोले- दिशा को इस शख्स ने बनाया STAR...

Charu Khare
Published on: 28 Feb 2018 1:24 PM IST
टाइगर श्रॉफ ने खोली गर्लफ्रेंड की पोल, बोले- दिशा को इस शख्स ने बनाया STAR...
X

मुंबई| साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'हीरोपंती' के साथ बॉलीवुड में आगाज करने वाले टाइगर श्रॉफ का कहना है कि दिशा पटानी के ऊपर इंडस्ट्री के एक बेहतरीन शख्स का हाथ है। 'बागी 2' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर टाइगर श्रॉफ ने साजिद नाडियाडवाला की सराहना करते हुए कहा कि वह कलाकारों को काम करने की स्वतंत्रता देते हैं।Image result for disha pataniटाइगर ने कहा, "मैं उनकी छत्रछाया में काफी खुश हूं। वह मेरा मार्गदर्शन करते हैं।"

Image result for disha pataniटाइगर ने कहा, "जहां तक दिशा की बात की जाए तो उनके सिर पर इंडस्ट्री के एक सबसे अच्चे शख्स का हाथ है। साजिद सर ने स्क्रिप्ट और निर्देशक के माध्यम से हमे पूरी स्वतंत्रता दी है और जिस तरह से दिशा ने फिल्म में अभिनय किया है, वह अद्भुत है। हम खुशनसीब है कि हमारे सिर पर ऐसे गुरु का हाथ है।"Image result for disha patani'बागी 2' के साथ टाइगर और साजिद तीसरी बार साथ काम कर रहे हैं।Image result for disha pataniफिल्म 30 मार्च 2018 को रिलीज होगी।

Related image



Charu Khare

Charu Khare

Next Story