×

'रैंबो' के रीमेक में नजर आएंगे बागी ब्वॉय टाइगर श्रॉफ, जानिए किन दिग्गजों को किया रिप्लेस?

By
Published on: 19 May 2017 1:13 PM IST
रैंबो के रीमेक में नजर आएंगे बागी ब्वॉय टाइगर श्रॉफ, जानिए किन दिग्गजों को किया रिप्लेस?
X

कान्स: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ हॉलीवुड एक्शन फिल्म 'रैंबो' के भारतीय रीमेक में नजर आएंगे, जिसमें हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सिलवेस्टर स्टैलोन नजर आए थे। टाइगर इस फिल्म में काम करने से उत्सुक हैं, लेकिन उनका कहना है कि वह सिलवेस्टर की जगह कभी नहीं ले सकते।

'हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, इस रीमेक का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे और इस फिल्म का सह-निर्माण एम कैपिटल वेंचर्स, ओरिजनल एंटरटेंमेंट, इंपैक्ट फिल्म्स और सिद्धार्थ आनंद पिक्चर्स करेंगे।

इस फिल्म के भारतीय रीमेक की काफी चर्चाएं थी। ऋतिक रोशन और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे कलाकारों के नाम पर विचार किया गया था, लेकिन अंतत: टाइगर श्रॉफ को इसमें लिया जाना तय हुआ।

टाइगर ने बताया, "मैं बचपन से मार्शल आर्ट्स और एक्शन फिल्मों का प्रशंसक रहा हूं। मेरे लिए यह बड़ा मौका है, लेकिन मैं दिग्गज सिलवेस्टर स्टैलोन की जगह नहीं ले सकता। मैं हालांकि यह मानता हूं कि यह कुछ ऐसा है, जिसकी चाहत मुझे बचपन से थी।"

इस फिल्म का शुरुआती काम अगले साल फरवरी में शुरू होगा और इस फिल्म को 2018 के अंत तक रिलीज करने का लक्ष्य है।

सौजन्य: आईएएनएस



Next Story