×

Tiger Shroff New Movie: टाइगर श्रॉफ करण जौहर की इस फिल्म में आएंगे नजर

Tiger Shroff Karan Johar Movie: टाइगर श्रॉफ बड़े मियां छोटे मियां के बाद करण जौहर की इस फिल्म में आ सकते हैं नजर, पढ़े पूरी खबर

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 20 May 2024 11:48 AM GMT (Updated on: 20 May 2024 12:03 PM GMT)
Tiger Shroff Karan Johar Movie
X

Tiger Shroff Karan Johar Movie

Tiger Shroff Karan Johar Movie: टाइगर श्रॉफ की लगातार फिल्में फ्लॉप होने की वजह से कहीं ना कहीं उनकी फिल्मी करियर को लेकर लगातार सोशल मीडिया से लेकर हर जगह बातें हो रही थी। कि टाइगर श्रॉफ की फिल्में लगातार फ्लॉप होने की वजह से उन्होंने अपनी फीस में कमी कर दी है। जैसा कि सभी को पता है कि हालहि में Tiger Shroff और Akshay Kumar की रिलीज हुई फिल्म Bade Miyan Chote Miyan जोकि एक भारी बजट वाली फिल्म थी और फिल्म में टाइगर श्रॉफ व अक्षय कुमार ने भी काफी सारे एक्शन सीन्स किए थे। लेकिन इसके बावजूद भी ये फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई। जिसके बाद टाइगर श्रॉफ काफी ज्यादा निराश हो गए थे। तो वहीं अब जाकर Tiger Shroff के हाथ एक और बहुत बड़ी फिल्म लगी है। खबरों कि माने तो टाइगर श्रॉफ करण जौहर की अगली फिल्म में नजर आ सकते हैं।

टाइगर श्रॉफ करण जौहर के साथ करेंगे फिल्म (Tiger Shroff Karan Johar Movie)-

मीडिया रिपोर्ट्स कि माने तो, टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और करण जौहर (Karan Johar) के बीच पिछले कुछ महीनें में कई विषयों पर चर्चा हुई है। और बहुत-ही रोमांचक चीजों पर ध्यान केंद्रित किया है। यह फिल्म करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन के तहत निर्मित फिल्म है। कई स्क्रिप्ट देखने के बाद टाइगर व करण दोनों को लगता है कि 2025 में बड़े पर्दे पर वापसी के लिए टाइगर के लिए यह सबसे अच्छी फिल्म हैं। अभी तौर-तरीकों पर काम किया जा रहा है। और इस फिल्म की जून के अंत तक घोषणा की जा सकती है।

फिल्म टाइगर श्रॉफ के एक नए पक्ष का पता लगाएगी व निर्देशक का नाम भी अभी गुप्त रखा गया है। बेशक यह एक भव्य पैमाने पर बनाई जाने वाली मनोरंजक फिल्म है। लेकिन यह किरदार पिछले 10 सालों में उनके द्वारा किए गए किसी भी काम से अलग है। टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती, बागी, बागी 2, वॉर और बागी 3 जैसी एक्शन स्पेस फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद की गई थी और ये फिल्में Tiger Shroff की सफल फिल्मों में से एक है।

टाइगर श्रॉफ करण जौहर की फिल्म कब रिलीज होगी (Tiger Shroff Karan Johar Movie Release Date)-

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) व करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म कब रिलीज होगी। अभी इसके बारे में किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त नहीं है। अभी तक तो सिर्फ यहीं खबरें आ रही हैं कि टाइगर श्रॉफ करण जौहर के साथ एक बड़े बजट वाली फिल्म में काम करने वाले हैं। इस फिल्म का टाइटल (Tiger Shroff Karan Johar Movie Title) भी अभी तक अनॉउंस नहीं किया गया है। लेकिन इतना कह सकते हैं कि टाइगर श्रॉफ व करण जौहर की फिल्म अगले साल यानि 2025 तक फ्लोर पर आ सकती है।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Bollywood Content Writer

Bollywood Content Writer

Next Story