×

PICS: पहचानिए इस एक्टर को कर रहे हैं GF व को-स्टार के साथ इस अंदाज में मस्ती

suman
Published on: 29 Sept 2017 2:30 PM IST
PICS: पहचानिए इस एक्टर को कर रहे हैं GF व को-स्टार के साथ इस अंदाज में मस्ती
X

इससे पहले टाइगर की गर्लफेंड दिशा पाटनी के साथ एक फोटो वायरल हुई थी। इसमें दोनों स्विमिंग पूल के अंदर रोमांटिक पोज में नजर आए थे। इस फोटो के बाद अब टाइगर की एक और फोटो सामने आयी हैं। इस फोटो में भी वो स्विमिंग पूल के यहां दिख रहे हैं। टाइगर और दिशा ने फिल्म बागी 2 के शूट का पहला शेड्यूल खत्म कर लिया है। इस महीने के शुरुआत में दोनों ने पुणे में शूटिंग शुरू की थी। इस फिल्म को अहमद खान डायरैक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल 27 अप्रैल को रिलीज हो सकती है।



suman

suman

Next Story