×

OMG: 2018 की सबसे महंगी एक्शन फिल्म होगी टाइगर श्रॉफ की 'बागी 2'

By
Published on: 20 Sept 2017 9:36 AM IST
OMG: 2018 की सबसे महंगी एक्शन फिल्म होगी टाइगर श्रॉफ की बागी 2
X

नई दिल्ली: टाइगर श्रॉफ की अगली फिल्म 'बागी 2' साल 2018 की सबसे महंगी एक्शन फिल्म होगी। फिल्म निर्माताओं ने कई अंतर्राष्ट्रीय कोरियोग्राफर और तकनीशियन को फिल्म के साथ जोड़ा है। फिल्म 'बागी 2' के लिए साजिद ने थाईलैंड, हॉन्गकॉन्ग, लॉस एंजलिस, अमेरिका और चीन जैसे स्थानों से उम्दा तकनीशियन और एक्शन निर्देशक को अपनी फिल्म के साथ जोड़ा है।

यह भी पढ़ें: BE HAPPY: आज से शुरू हो रहे हैं ये दो नए सीरियल ‘तू आशिकी’ और ‘इश्क में मरजावां’

मार्शल आर्ट्स और बेहतरीन एक्शन के साथ फिल्म 'बागी' ने एक्शन का एक उम्दा नमूना दर्शकों के सामने पेश किया था और अब अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों को फिल्म के साथ जोड़कर एक्शन को एक स्तर और ऊपर ले जाया जाएगा।

निर्देशक अहमद खान के साथ फिल्म की पूरी टीम लगभग छह महीने से फिल्म पर काम कर रही है।

टाइगर श्रॉफ अपने अद्भुत एक्शन से 'बागी' के बाद एक बार फिर 'बागी 2' में अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें: OMG: ‘बागी-2’ के लिए इस हद तक गुजरने वाले हैं एक्टर टाइगर श्रॉफ

अभिनेता-फिल्म निर्माता की यह जोड़ी इससे पहले 'होरोपंती' और 'बागी' जैसी दमदार एक्शन फिल्मों में नजर आई थी।

साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित 'बागी 2' को फॉक्स स्टार स्टूडियो और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। यह फिल्म अगले साल 27 अप्रैल को रिलीज होगी।

-आईएएनएस



Next Story