TRENDING TAGS :
Baaghi 4 Release Date: बागी 4 से टाइगर श्रॉफ का खूंखार लुक, देख कांप जाएगी रूह
Baaghi 4 Release Date: मेकर्स ने आज बागी 4 से टाइगर श्रॉफ का खूंखार लुक जारी कर दिया है, जो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है|
Tiger Shroff Shares Baaghi 4 New Poster
Baaghi 4 Release Date: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म बागी 4 को लेकर सुर्खियों में बनें हुए हैं। टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म का दर्शक बहुत ही लंबे समय से इंतजार कर रहें हैं और अब जाकर मेकर्स ने फैंस को एक धमाकेदार सरप्राइज दिया है, ये सरप्राइज टाइगर श्रॉफ के जन्मदिन पर फैंस को मिला है। टाइगर श्रॉफ का आज जन्मदिन है, इस खास दिन पर मेकर्स ने आज बागी 4 से टाइगर श्रॉफ का खूंखार लुक जारी कर दिया है, जो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, चलिए आपको भी बागी 4 से टाइगर श्रॉफ का सामने आया खूंखार लुक दिखाते हैं।
बागी 4 का नया पोस्टर (Baaghi 4 New Poster)
टाइगर श्रॉफ ने अपनी अपकमिंग एक्शन से भरपूर फिल्म बागी 4 के नए खूंखार पोस्टर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी किया है। बागी 4 के पोस्टर को शेयर करते हुए टाइगर श्रॉफ ने लिखा, "इस फ्रेंचाइज़ी ने मुझे पहचान दी और एक एक्शन हीरो के रूप में मुझे खुद को साबित करने का मौका दिया.... अब ये फ्रेंचाइज़ी मेरी पहचान बदलने वाली है। वह पहले की तरह नहीं है, उम्मीद है कि आप सभी इसे उतना ही प्यार देंगे, जितना 8 साल पहले दिया था।"
टाइगर श्रॉफ के बागी 4 के नए पोस्टर की बात करें तो उनका बेहद ही खूंखार अंदाज देखने को मिल रहा है। टाइगर श्रॉफ का पोस्टर में आधा चेहरा नजर आ रहा है, उनके सिर पर चोट लगी है, खूब खून बह रहा है, वहीं टाइगर श्रॉफ स्वैग से सिगरेट पीते दिख रहें हैं। बागी 4 के नए पोस्टर को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है, फैंस फिल्म के लिए बहुत अधिक उत्साहित हो उठे हैं।
बागी 4 स्टार कास्ट व रिलीज डेट (Baaghi 4 Star Cast And Release Date)
बागी 4 में टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं, और उनके साथ ही इस फिल्म में संजय दत्त भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे, बता दें कि संजय दत्त फिल्म में विलेन का किरदार निभायेंगे। वहीं श्रेयस तलपड़े ने भी फिल्म की टीम को जॉइन कर लिया है, बागी 4 की लीड हीरोइन की बात करें तो इसमें हरनाज़ संधू और सोनम बाजवा लीड रोल में नजर आयेंगी। बागी 4 का डायरेक्शन A. Harsha द्वारा किया जा रहा है, जबकि साजिद नाडियाडवाला फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। एक्शन से भरपूर ये फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जायेगी।