TRENDING TAGS :
टाइगर जाएंगे तीन बत्ती इलाका, पापा जैकी के साथ करेंगे याद उनका बचपन
मुंबई: मुम्बई के तीन बत्ती नाका इलाके में कभी जैकी श्रॉफ रहते थे। यही से इनके संघर्ष का दिन शुरू हुआ था। खबरों के अनुसार इसी इलाके के ऊपर की कहानी पर फिल्म बनने जा रही है। जिसमें बॉलीवुड के एक्टर टाइगर एक्ट करने वाले है। ऐसी खबर है कि इस इलाके को देखने अपने पिता जैकी श्रॉफ़ के साथ जाएंगे। जैकी श्रॉफ ने स्टार बनने से पहले यहां अपना बचपन गुजारा था।
यह भी पढ़ें...टाइगर श्रॉफ को नहीं जमाने की परवाह, कहा- हां करता हूं दिशा से प्यार
खबर है कि तीन बत्ती नाका की कहानी एक रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म होगी, जिसमें टाइगर मिडिल क्लास लड़के का रोल प्ले करेंगे,जो बाद में स्टार बनता है। फिल्म की कहानी भी जैकी श्रॉफ की जिंदगी से मिलती -जुलती है। इसी वजह से प्रोड्यूसर विक्की रजानी इस फिल्म की शूटिंग भी तीन बत्ती नाका के इलाके में करना चाहते हैं और उस इलाके को दिखाकर जैकी श्रॉफ अपने अनुभव टाइगर बताएंगे। वैसे भी जैकी श्रॉफ अक्सर इस इलाके में जाते हैं और वहां के लोगों से मिलते-जुलते हैं। इस बार उनके साथ उनका बेटा टाइगर भी होंगे।