×

OH NO: शूटिंग सेट पर सलमान खान हुए चोटिल, तो वायरल हुई फोटो

suman
Published on: 13 Sept 2017 10:37 AM IST
OH NO: शूटिंग सेट पर सलमान खान हुए चोटिल, तो वायरल हुई फोटो
X

मुंबईः सलमान खान, कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग के लिए अबू धाबी गए हुए हैं। ये फिल्म 2012 में रिलीज हुई सलमान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है। फिल्म के इस दूसरे पार्ट में सलमान हाई ऑक्टेन स्टंट्स और एक्शन करते नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें...OH! तो इस वजह से मुसीबत में पड़े चेन स्मोकर्स, क्या जानते है आप?

फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ को रिलीज होने में बस कुछ महीने ही बचे हैं। फिल्म की शूटिंग की एक नई फोटोज इंटरनेट पर वायरल हुई है, जिसमें सलमान कार्गो पैंट और ग्रे रंग की टी-शर्ट पहने हुए और चेहरे पर चोट के साथ नजर आ रहे हैं। दो दिन पहले ही अली अब्बास जफर ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें कटरीना कैमरे से सूर्यास्त की फोटो लेती नजर आ रही हैं और सलमान उन्हें निहार रहे हैं। जफर ने फोटो साझा करते हुए लिखा था, जोया को सूर्यास्त की फोटो लेते हुए निहार रहा है।

यह भी पढ़ें...VIDEO: कंगना ने दिखाया वीडियो से बॉलीवुड का सच, किया तीखा वार

टाइगर जिंदा है रिलीज में बस कुछ दिन की शूटिंग बाकी है। फिल्म के निर्माताओं ने इस साल क्रिसमस के आसपास फिल्म को रिलीज करने की योजना बनाई है।



suman

suman

Next Story