TRENDING TAGS :
टाइगर की गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी ने छोड़ी अक्षय कुमार की फिल्म
मुंबई: अपने अदाकारी और फोटो शूट को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री दिशा पाटनी फिल्म 'बागी 2' की अपार सफलता के बाद से हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही हैं। अब वह फिल्मों का चयन करते समय विशेष ध्यान दे रही हैं।
यह भी पढ़ें: अब #MeToo मूवमेंट में शामिल हुई ये एक्ट्रेस
हाल ही में उन्हें निर्देशक आर बाल्की और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'मंगलयान' ऑफर की गई। लेकिन ताजा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिशा पाटनी ने यह फिल्म करने से मना कर दिया है। जबकि पहले इस फिल्म का ऑफर मिलने पर दिशा ने बहुत खुश होने की बात सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
क्यों छोड़ी फिल्म
आर बाल्की की फिल्म का ऑफर मिलने पर खुश होने वाली दिशा पाटनी को जब पता चला कि इस फिल्म में उनके अलावा तीन और फीमेल कास्ट की भी अहम भूमिका है तो उन्होंने मना कर दिया। दिशा ने यह विचार किया कि इन तीनों के अलावा फिल्म में अक्षय कुमार और विद्या बालन की भी अहम भूमिका होगी। फिल्म में इतने सारे लोग होंगे तो उन्हें उनकी प्रतिभा को दर्शाने का अवसर कम मिलेगा, जिसके चलते उन्होंने आर बाल्की की फिल्म में काम करने से मना कर दिया है।
'भारत' की शूटिंग में बिजी हैं दिशा
अक्षय की आगामी फिल्म 'मंगलयान' भारत के छोड़ गए पहले मंगलयान पर आधारित होगी। जिसमें विद्या बालन भी अहम भूमिका निभाएंगी है। दिशा पाटनी इन दिनों सलमान खान की फिल्म 'भारत' की शूटिंग में व्यस्त है। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं।
तेलुगू फिल्म में बनेंगी 'संघमित्रा'
सलमान खान की 'भारत' के अलावा दिशा के हाथ में तेलुगू फिल्म 'संघमित्रा' भी है। दिशा फिल्म 'संघमित्रा' में भी प्रमुख किरदार निभाने जा रही हैं, उसे सुन्दर सी डायरेक्ट कर रहे हैं। 'संघमित्रा' एक योद्धा राजकुमारी की कहानी है। फिल्म को तेलुगू के साथ तमिल और हिंदी में भी रिलीज करने का प्लान है।