×

आमिर के जन्मदिन पर टाइगर की तैयारी, दे रहेेे हैं कुछ ऐसे सम्मान

Admin
Published on: 12 March 2016 5:44 PM IST
आमिर के जन्मदिन पर टाइगर की तैयारी, दे रहेेे हैं कुछ ऐसे सम्मान
X

मुंबई: टाइगर श्रॉफ की मूवी बागी का ट्रेलर 14 मार्च को लॉन्च होगा। उस दिन आमिर खान का 51वां जन्मदिन है। उनका बर्थ डे और ट्रेलर लॉन्चिंग कोई संयोग नहीं है, बल्कि टाइगर श्रॉफ ने इस दिन को तय किया है।

गुरू को दिया सम्मान

खबरों के अनुसार टाइगर आमिर को अपना लकी चार्म मानते हैं। उनको हीरोपंती से लोगों के सामने लाने वाले आमिर खान हैं। वे मानते है कि आज जो कुछ है मेहनत और आमिर मार्गदर्शन की वजह से है। वे आमिर अपने पिता को समान ही अपना मोटिवेटर मानते है।

एक्टिंग और स्क्रिप्ट पर टाइगर कई बार गुरु ज्ञान ले चुके हैं। उनका कहना है कि आमिर के अच्छे गाइडेंस की वजह से ही बागी में उनके अभिनय, टाइमिंग और स्क्रिप्ट रीडिंग की तारीफ फिल्म के डायरेक्टर शब्बीर अहमद भी कर चुके हैं। इसलिए अपनी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करके वे एक तरह से आमिर को गिफ्ट और सम्मान देना चाहते है।



Admin

Admin

Next Story