TRENDING TAGS :
Tik Tok Star Died: कौन थी 21 साल की टिकटॉक स्टार मेघा ठाकुर, कनाडा में अचानक हुई थी मौत, वजह अभी भी अज्ञात
Tik Tok Star Died: टिकटॉक स्टार मेघा ठाकुर ने 21 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनकी मौत का कारण अभी भी अज्ञात है। वहीँ अब उनके माता पिता का बयान सामने आया है।
Tiktok Star Died: टिकटॉक स्टार मेघा ठाकुर ने 24 नवंबर को 21 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनकी मौत का कारण अभी भी अज्ञात है। मेघा के माता-पिता के अनुसार, उनकी कनाडा में 'अचानक' मृत्यु हो गई। वहीँ अब उनके माता पिता का बयान सामने आया है। आइये जानते हैं कौन हैं मेघा ठाकुर और उनकी मृत्यु पर क्या कहा उनके माता पिता ने।
कौन थीं टिकटॉक स्टार मेघा ठाकुर
टिकटॉक स्टार और कनाडाई छात्रा मेघा ठाकुर की 21 साल की उम्र में 24 नवंबर को कनाडा में निधन हो गया था। वो वेस्टर्न यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रही थीं। उनके माता-पिता के अनुसार, 24 नवंबर की तड़के "अचानक" उनका निधन हो गया।
मेघा का 21 साल की उम्र में निधन हो गया
मेघा के माता-पिता ने टिकटॉकर के अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा था, "मेघा एक आत्मविश्वासी और इंडिपेंडेंट लड़की थी। वो बहुत याद आएगी। वो अपने फैंस से प्यार करती थी और हम चाहते हैं कि आप उसके निधन के बारे में जानें।" मेघा के माता-पिता ने कहा, "इस समय, हम मेघा के लिए आपके आशीर्वाद का अनुरोध करते हैं। आपके विचार और प्रार्थनाएं उसके आगे की यात्रा में उसके साथ रहेंगी।" मेघा ठाकुर का अंतिम संस्कार 29 नवंबर को उनके गृहनगर ब्रैम्पटन, ओंटारियो में आयोजित किया गया था।
टिकटॉक स्टार मेघा ठाकुर
मेघा ठाकुर के इंस्टाग्राम पर 100,000 से ज्यादा फॉलोवर्स थे। उनके निधन के बाद शोक संवेदनाओं का तांता लग गया। एक यूजर ने लिखा, "जब मैं संघर्ष कर रहा था तो उनकी पोस्ट इतना आत्मविश्वास और रोशनी लेकर आई। वो हमेशा एक परी थी, और अंदर और बाहर से खूबसूरत थी। मुझे आपके नुकसान के लिए खेद है और रेस्ट इन पीस ।"
एक अन्य ने लिखा, "मैं आपका अकाउंट खोजने के लिए हमेशा आभारी रहूंगा, आप ही एकमात्र व्यक्ति थीं , जिन्होंने वास्तव में मेरा आत्मविश्वास बढ़ाने में मेरी मदद की।"
गौरतलब है कि मेघा का परिवार मध्य प्रदेश के इंदौर से कनाडा चला गया जब वो मात्र एक वर्ष की थी।