×

Tiku Talsania Daughter: कौन हैं टीकू तलसानिया की बेटी जिन्होंने बताया नहीं आया हॉर्ट अटैक

Who is Tiku Talsania Daughter: एक्टर टीकू तलसानिया की बेटी ने उनकी हेल्थ से संबंधित जानकारी दी फैंस, चलिए जानते हैं इनके बेटी के बारे में

Shikha Tiwari
Published on: 13 Jan 2025 10:01 AM IST (Updated on: 13 Jan 2025 10:02 AM IST)
Who is Tiku Talsania Daughter
X

Tiku Talsania Daughter (Image Credit-Social Media)

Tiku Talsania Daughter: अभिनेता टिकू तलसानिया को लेकर बीते दिनों ऐसी खबरें आई थी कि उनको हार्ट अटैक आया हुआ है। जिसकी वजह से उनको मुंबई के मशहूर अस्पताल कोकिलाबेन धीरू भाई अंबानी में एडमिट कराया गया। जहाँ पर उनका इलाज चल रहा था। Tiku Talsania के हार्ट अटैक की खबरें आने के बाद इनके फैंस को उनकी तबीयत को लेकर चिंता सताने लगी थी। अब जाकर उनकी बेटी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी तबीयत कैसी है इसको लेकर अपडेट शेयर किया है। चलिए जानते हैं टिकू तलसानिया की बेटी और इनकी फैमिली के बारे में

टिकू तलसानिया की बेटी कौन हैं ( Who is Tiku Talsania Daughter)-

टिकू तलसानिया जो कि अपनी बेहतरीन एक्टिंग की वजह से जाने जाते हैं। हालहि में उनकी तबीयत खराब होने की खबरों से उनके चाहने वाले काफी ज्यादा चिंतित हो गए थे।कल उनकी बेटी शिखा तलसानिया (Tiku Talsania Daughter) ने लिखा कि- "आप सभी की प्रार्थानाओं और चिंताओं के लिए धन्यवाद, यह हम सभी के लिए एक भावनात्मक समय रहा है लेकिन हमें यह बताते हुए खुशी हो रही हैं कि पिताजी अब काफी बेहतर हैं और अच्छी तरह से स्वस्थ हो रहे हैं। हम कोकिलाबेल अंबानी अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों के प्रति उनके द्वारा किे गए हर काम के लिए आभारी हैं और उनके प्रशंसकों के पति उनके प्यार के लिए भी आभारी हैं।"


टीकू तलसानिया की बेटी शिखा तलसानिया ने बताया कि उनके पिता को हार्ट अटैक नहीं ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। वो वहीं उन्होंने बताया कि एक फिल्म के स्क्रिनिंक के दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शिखा तलसानिया भी पिता की ही तरह एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बना रही हैं। वो वीरे दी वेंडिंग और अन्य फिल्मों में नजर आई थी।

टिकू तलसानिया की फैमिली ( Tiku Talsania Family)-


टिकू तलसानिया की शादी तृप्ति तलसानिया (Tiku Talsania Wife) से किया था। जोकि एक क्लासिक डांसर और थ्रिएटर आर्टिस्ट हैं। टिकू तलसानिया और तृप्ति तलसानिया के दो बच्चे हैं। एक बेटा जिनका नाम रोहन तलसानिया (Tiku Talsania Son) और एक बेटी हैं जिनका नाम शिखा तलसानिया (Tiku Talsania Daughter) है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story